झारखंड » जमशेदपुरPosted at: फरवरी 17, 2025 बाहरागोड़ा में जंगली हाथी ने मचाया तांडव, तीन घर को तोड़ा, वन विभाग ने किया मुआयना

न्यूज़11 भारत
जमशेदपुर/डेस्क: बाहरागोड़ा क्षेत्र के मानुषमुड़िया पंचायत अंतर्गत सोनाकोड़ा व पाथरा गांव में रविवार देर रात एक जंगली हाथी ने बनाया कई घरों को निशाना. मिली जानकारी के अनुसार रात्रि करीब एक बजे जंगली हाथी द्वारा सोनाकोड़ा गांव के ग्राम प्रधान काली नायक मुर्मू तथा भावेश नायक के घरों को तोड़ के दरवाजा व खिड़की को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके तत्पश्चात ग्रामीणों द्वारा हाथी को भगाने के दौरान पाथरा गांव के सना राणा के घर पर भी हमला कर दिया तथा उनके घर के एज्बेस्टर एवं दीवार को तोड़ दिया. गरिमत यह रहा की हाथी के हमले के वक्त गांव के सभी लोग जग गए थे .साथ ही मसाल जलाकर तथा हल्ला करके ग्रामीणों ने जंगली हाथी को गांव से बाहर निकाल दिया उसके बाद वही हाथी ने कुछ धान की खेती को रौंद करके तहस नहस कर दिया.उसके बाद सुबह होने पर हाथी गांव से निकलकर धानघोरी गांव के समीप जंगल में शरण लिया हुआ है. उधर मुखिया राम मुर्मू ने वन विभाग के अधिकारियों को जंगली हाथी के हमले का सूचना दे दिये हैं. जिस पर पहल करते हुए वन विभाग के कर्मचारी जंगली हाथी के विचरण पर नजर रखे हुए हैं. तथा वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मिलकर मुआवजा के लिए फॉर्म वितरण किया.