न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक दावा जोर पकड़ रहा है कि 16 जनवरी, 2025 को पूरी दुनिया का इंटरनेट बंद हो जाएगा. इंस्टाग्राम से लेकर व्हाट्सएप तक इस अफवाह को लाखों लोग शेयर कर रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि यह भविष्यवाणी मशहूर कार्टून 'The Simpsons' ने की थी और इसके आधार पर लोग मानने लगे है कि इंटरनेट पूरी दुनिया में ठप हो जाएगा लेकिन क्या में ऐसा कुछ होगा? आइए जानते है इसके पीछे की सच्चाई.
फैक्ट चेकर्स और विशेषज्ञों के अनुसार, यह दावा पूरी तरह से झूठा हैं. 'The Simpsons' ने ऐसी कोई भविष्यवाणी नहीं की हैं. यह अफवाह तेजी से फैल रही है क्योंकि लोग सोशल मीडिया पर बिना पुष्टि के ऐसे वीडियो और दावों को ज्यादा शेयर करते हैं. इस प्रकार के फर्जी दावे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक नई सनसनी पैदा करते है लेकिन असल में इनका कोई वैज्ञानिक या तथ्यात्मक आधार नहीं होता. इस तरह के अफवाहों से बचने के लिए हमें हमेशा सतर्क रहना चाहिए और बिना जांच-परखे कोई जानकारी या वीडियो न फैलाएं. यदि आपको ऐसे दावे मिलते है तो इन्हें सत्यापित करने के लिए फैक्ट चेक वेबसाइट्स का सहारा लें.