पवन कुमार सिंह/न्यूज 11 भारत
छपरा/डेस्क: मांझी के रामघाट पर सरयु नदी में नहाने पहुँचा छपरा शहर के काशी बाजार का किशोर विशाल कुमार अचानक गहरे पानी में डूब गया और बहकर नाव के नीचे चला गया. हालांकि मौके पर मौजूद नाविक प्रदीप कुमार यादव ने नाव के नीचे फँसे किशोर को किसी तरह नदी के गहरे पानी से सकुशल बाहर निकाल लिया गया. बाद में देसी तकनीक से बेहोश पड़े किशोर के पेट से पानी निकाल दिया.
बाद में पुलिस ने किशोर का माँझी सीएचसी में प्राथमिक उपचार करा कर घर भेज दिया. होश में आने पर किशोर ने बताया कि वह दसवीं कक्षा का छात्र है तथा दोस्तों के साथ सरयु नदी में नहाने के उद्देश्य से माँझी के रामघाट आया था.
इसी दौरान वह गहरे पानी में डूब गया. किशोर को सकुशल बाहर निकालने वाले बोट चालक ने बताया कि इससे पहले रविवार की सुबह एक दम्पत्ति भी नदी की तेज धारा में बहकर दूर चले गए थे जिन्हें उसने मोटर बोट की सहायता से पकड़कर बाहर निकाला था.