न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: इन दिनों रांची के व्हाट्सएप ग्रुप में एक वीडियो काफी वायरल हो रहा हैं. जिसमें एक शख्स ने एक महिला को जान से मारने की धमकी दे रहा है. उस वीडियो में जिस महिला को धमकी जी रही है वो रांची सिविल कोर्ट की अधिवक्ता हैं. जानकारी के अनुसार, रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र के डांगरा टोली निवासी अधिवक्ता पूनम कुमारी ने जमीन दलाल शंभु यानी संजय पर हमला, गाली-गलौज करने समेत कई अन्य गंभीर आरोप लगाए और लोअर बाजार थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया हैं.
रांची सिविल कोर्ट की अधिवक्ता पूनम कुमारी के अनुसार, रिश्तेदार शंभू ने उनके ऊपर पुश्तैनी जमीन से संबंधित विवाद को लेकर जानलेवा हमला किया था. इसमें उन्हें चोट भी आई. इसके अलावा शंभु ने उन्हें जान से मारने की भी धमकी दी. यह सारी घटना CCTV में कैद हुई है. आपको बता दें कि अधिवक्ता पूनम कुमारी के पति भी रांची सिविल कोर्ट के वकील है. लोअर बाजार थाना में अधिवक्ता पूनम कुमारी ने लिखित शिकायत दी है. इस मामले की पुलिस फिलहाल प्रारंभिक जांच कर रही है.
आपको बता दें कि इस मामले की रांची सिविल कोर्ट के वकीलों ने निंदा की है. उन्होंने अधिवक्ता पूनम कुमारी और उनके पति के ऊपर हुए इस दुर्व्यवहार की निंदा करते हुए रांची पुलिस से मांग की है कि आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो.