न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड के बेड़ों थाना क्षेत्र में 47 वर्षीय मुन्नी उराईन की हत्या के मामले में चार आरोपियों के खिलाफ अपर न्याययुक्त अरविंद कुमार की अदालत ने आरोप गठित कर दिए हैं. इस हत्या के मामले में धापा उरांव, मंगल उरांव, सोमरा उरांव और राजू उरांव को आरोपी माना हैं. इन सभी आरोपियों के खिलाफ 7 फरवरी से गवाही शुरू होगी और अभियोजन पक्ष को गवाह पेश करने का आदेश दिया गया हैं.
मृतिका मुन्नी उराईन के बेटे ने अपने बयान में आरोप लगाया था कि उसकी मां को डायन बिसाही के आरोप में मारा गया. 10 सितंबर, 2024 को एक भीड़ ने लाठी-डंडे से पीटकर उसकी हत्या कर दी थी. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल था.