खेलPosted at: अक्तूबर 06, 2024 Women's T20 World Cup 2024: भारतीय टीम ने दर्ज की जीत, पाकिस्तान को 6 विकेट से रौंदा
भारतीय टीम ने 6 विकेट से दर्ज की जीत
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: महिला टी20 विश्व कप 2024 का आज सातवां मुकाबला भारत और पाकिस्तान टीम के बीच खेला जा रहा था. पाकिस्तान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान महिला टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 105 रन बनाई और भारत को 106 रनों का लक्ष्य सौंपा. जिस लक्ष्य का पीछा भारतीय टीम ने आसानी कर लिया. भारतीय टीम के तरफ से बल्लेबाजी में सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 35 गेंदों में तीन चौके की मदद से 32 रन बनए. वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 24 गेंदों में 1 चौके की मदद से 29 रन बनाई. इस जीत से भारतीय टीम का पॉइंट्स टेबल में स्थान में कोई बदलाव नहीं हुआ. मगर टीम को दो अंक का फायदा जरूर पहुंचा है.