संतोष कुमार/न्यूज़11 भारत
चांडिल/डेस्क: ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के विक्रमादित्य उच्च विद्यालय लेपाटांड परिसर में रविवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा ईचागढ़ प्रखंड स्तरीय बूथ व कार्यकर्ता सम्मेलन झामुमो प्रखंड अध्यक्ष निताई उरांव कि अध्यक्षता में किया गया. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सविता महतो व विशिष्ट स्थिति के रूप में झामुमो केंद्रीय सदस्य गुरुचरण किस्कु उपस्थित थे. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक सविता महतो ने कहा कि झामुमो कार्यकर्ताओं की पार्टी है. राज्य के महागठबंधन सरकार की विकास कार्य को देखकर विपक्ष घबरा गई है.
विधायक ने अपने कार्यकर्ताओं को राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुंचाने को कहा. साथ ही उन्होंने ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास कार्यों का जानकारी लोगो तक पहुंचाने को कहा. उन्होंने राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं घरेलु बिजली बिल माफी योजना, मईया सम्मान योजना, आबुआ आवास समेत तमाम योजनाओं का लाभ गांव के अंतिम लोगों को कैसे मिले इस पर कार्य करने को कहा. साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं को जल्द बूथ कमेटी का गठन कर संगठन मजबूत करने का निर्देश दिया. इस अवसर पर झामुमो केंद्रीय सदस्य पप्पू वर्मा, काबलु महतो, प्रखंड अध्यक्ष निताई उरांव, प्रखंड सचिव अभय यादव, पंचानन पातर, अधर महतो, अमित सिन्हा, पशुपति बागची, बिजय कृष्ण महतो, किसुन किस्कु आदि काफी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे.