न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: दुनिया को फिर एक बार सबसे तेज गेंदबाज मिल सकता है. जैसा की हम सभी जान रहे हैं कि इस पद पर मौजूदा समय में पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज शोएब अख्तर काबिज हैं. शोएब अख्तर ने साल 2003 में अपने और क्रिकेट जगत में अभी तक का सबसे तेज गेंद फेंका था. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 161.3 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी, जो अब तक क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज गेंद है. अख्तर के रिकॉर्ड को 20 साल से ज्यादा का वक्त गुजर चुका है, लेकिन कोई इसे तोड़ नहीं पाया है. लेकिन अब खुद शोएब अख्तर ने एक वीडियो सभी के साथ साझा करके ये साफ कर दिया है कि उनका ये रिकॉर्ड जल्द टूट सकता है. वीडियो में गेंदबाजी कर रहा गेंदबाज हूबहू अख्तर की तरह एक्शन में नजर आ रहा है.
शोएब अख्तर ने शेयर किया वीडियो
खास बात यह है कि इस गेंदबाज का वीडियो खुद पाकिस्तानी दिग्गज गेंदबाज शोएब अख्तर ने शेयर किया है. शोएब अख्तर ने इंस्टाग्राम में स्टोरी के माध्यम से इस गेंदबाज का वीडियो शेयर किया. आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस गेंदबाज का नाम इमरान मोहम्मद है और वह ओमान टीम के तरफ से क्रिकेट खेलते हैं. हालांकि इमरान पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा से ताल्लुक रखते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि इमरान बिल्कुल शोएब अख्तर के जैसे रनअप ले रहे हैं. इसके अलावा उनका एक्शन भी शोएब अख्तर से काफी मिलता जुलता है. बात सिर्फ रनअप और बॉलिंग एक्शन एक जैसे होने तक सीमित नहीं है, बल्कि इमरान का हुलिया भी काफी हद तक अख्तर से मिलता-जुलता है.
सीसीटीवी कैमरा लगाने का काम करते हैं इमरान
कई सारे मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है कि इमरान मोहम्मद सीसीटीवी कैमरा लगाकर अपनी जिंदगी गुजर-बसर करते हैं. इन्होंने 18 साल की उम्र में पाकिस्तान को छोड़ दिया था. जिसके बाद ये ओमान की राजधानी मस्कट चले गए और अब ये मस्कट में ही रहते हैं. बता दें, सीसीटीवी कैमरा लगाने के अलावा वह क्रिकेट भी खेलते हैं और खाली समय में गेंदबाजी का अभ्यास करते हैं. इमरान मोहम्मद ओमान में होने वाली लीग में हिस्सा लेते हैं. वह अपनी गेंदबाजी और स्टाइल के वजह से काफी ज्यादा वायरल भी हो चुके हैं.
ये भी पढे: रांची की बेटी के साथ राउरकेला में दुष्कर्म, रातभर फोन कर दी चुप रहने की धमकी