न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में चल रहे विधानसभा चुनावों के बीच, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को धनबाद के निरसा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता पार्टी (RJD) और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) सहित राज्य में सत्तारूढ़ दल लोगों को लूट रहे हैं और गुमराह कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि वे झारखंड को नक्सलियों का अड्डा बनाने के लिए वामपंथियों को बढ़ावा दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान हुआ और रुझान हमें बता रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी.
उन्होंने आगे कहा कि झारखंड ने कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) को सत्ता से बाहर करने का फैसला किया है. जब झारखंड का विकास हो रहा था, तब मैं गोरखपुर से सांसद था. वे (कांग्रेस और आरजेडी) झारखंड का विरोध कर रहे थे और अब वे जेएमएम के साथ मिलकर लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं . योगी ने कहा, "एक तरफ वे झारखंड को लूट रहे हैं. दूसरी तरफ यह (भ्रष्ट) सरकार झारखंड को नक्सलियों का अड्डा बनाने के लिए वामपंथियों को बढ़ावा देने की कोशिश कर रही है. मैं आप सभी से अपील करने आया हूं कि उन्हें पनपने न दें."
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने आगे कहा कि आज का भारत (दूसरों को) भड़काने में विश्वास नहीं करता है, लेकिन भड़काने वालों को नहीं छोड़ेगा. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार के सत्ता में आने के बाद उत्तर प्रदेश में कोई दंगा या कर्फ्यू नहीं लगा. "यह नया भारत है. देश में सुरक्षा का माहौल है. चाहे वह कांग्रेस हो, राजद हो या झामुमो, ये सभी आपको लूटने के लिए यहां हैं. वे झारखंड में बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं को आने दे रहे हैं और जमीन और लव जिहाद कर रहे हैं. हमें इस घुसपैठ को रोकना होगा. आपने देखा होगा कि 2017 में हमारी सरकार बनने से पहले उत्तर प्रदेश में क्या हुआ था. डबल इंजन की सरकार बनने के बाद, उत्तर प्रदेश में अब कोई दंगा या कर्फ्यू नहीं है," सीएम आदित्यनाथ ने निरसा विधानसभा क्षेत्र में सभा को संबोधित करते हुए कहा.