न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड की 43 विधानसभा सीटों पर बुधवार (13 नवंबर) को पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया. 20 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होना है. दूसरे चरण की जिन 38 सीटों पर चुनाव होना है, उनमें 34 सीट संताल-कोयलांचल में है. अब राजनीतिक दलों का जोर दूसरे चरण के संताल व कोयलांचल पर है. इस क्रम में झारखंड में कई स्टार प्रचारक आ रहे हैं.
बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में आज यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ झारखंड दौरे पर आ रहे है. इस दौरान आज वे तीन चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज, 14 नवंबर को दोपहर 11:30 बजे धनबाद जिले के निरसा नयाडांगा काली मंदिर मैदान में जनसभा करेंगे. योगी आदित्यनाथ बोकारो के सेक्टर-5 स्थित लाइब्रेरी ग्राउंड में दोपहर 12:30 बजे से जनसभा करेंगे. और वे बेरमो स्थित कारगिल फुटबॉल मैदान में दोपहर 2:00 बजे से जनसभा करेंगे.