झारखंडPosted at: अक्तूबर 05, 2024 बेंगाबाद में ट्रैक्टर की चपेट में आने से फुटबॉल मैच देखने आये युवक की मौत
बेंगाबाद में ट्रैक्टर की चपेट में आने से फुटबॉल मैच देखने आये युवक की मौत
मनीष मंडल/न्यूज़11 भारत
बेंगाबाद/डेस्क: बेंगाबाद प्रखंड क्षेत्र के करमजोरा- गेनरो मुख्य मार्ग के रतुवाडीह खेल मैदान शनिवार की दोपहर फुटबॉल मैच देखने आये एक व्यक्ति की बालू लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मृतक की पहचान देवीपुर थाना क्षेत्र के श्यामपुर गांव निवासी थुम्बा मरांडी के रूप में हुई है बताया जाता है बेंगाबाद थाना क्षेत्र के गेनरो पंचायत अंतर्गत रतुवाडीह खेल मैदान में फुटबॉल मैच हो रहा था जिसे देखने वह आ रहा था. इसी दौरान गेनरो के पतरो नदी से बालु उठाव कर तेजी से आ रहे ट्रैक्टर ने अपने चपेट में ले लिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया जिसे ग्रामीणों के सहयोग से उसे खदेड़ कर पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया है. इधर घटना की सूचना पर पहुंची बेंगाबाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दुर्घटनाग्रस्त वाहन व चालक को कब्जे में ले लिया है। वहीं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढे: गोमिया में तीन हजार साइकिलों का वितरण, विधायक ने एजेंसी की लापरवाही पर जताई नाराजगी