न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: श्री श्री महावीर मंडल केंद्रीय पूजा समिति का ऐतिहासिक 107वां वर्ष रामनवमी डोल मेला की तैयारी को लेकर मंगलवार को बाजार टांड मेला परिसर पर बैठक रखा गया.बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद सदस्य सुषमा देवी एवं संचालन कांके उप प्रमुख अजय बैठा ने किया.
ज्ञात हो पिछले दो दिन पूर्व श्री श्री महावीर मंडल केंद्रीय पूजा समिति का आकस्मिक बैठक में ऐतिहासिक रामनवमी डोल मेला सादगी से मनाने के क्रम में अखाड़ाधारी द्वारा किसी भी प्रकार का झांकी डीजे झंडा के साथ में नहीं लाने का निर्णय हुआ था, जिसका मीडिया प्रसारण के माध्यम से सूचना का प्रसार किया गया था.
उक्त निर्णय के विरुद्ध सुकुरहुटू ग्रामवासी व अस्त्र-शस्त्र चालान अखाड़ाधारी पदाधिकारीयों में नाराजगी और इस प्रकार के आकस्मिक निर्णय से क्षुब्ध और स्तब्ध थे.उपरोक्त विषय को लेकर मंगलवार को रामनवमी डोल मेला परिसर पर सैकड़ों की संख्या में पूरे ग्रामवासी सभी अखाड़ा धारी एवं समिति के पदाधिकारीयों के साथ गांव के जनप्रतिनिधि के बीच मेला लगाने के विषय पर विचार विमर्श किया गया.
मौके पर उपस्थित पूर्व अध्यक्ष राजकुमार महतो ने अपना दायित्व अध्यक्ष पद से पद मुक्त होने का स्वेच्छा से सार्वजनिक रूप से घोषणा किए. बैठक में सर्वसहमति से ऐतिहासिक रामनवमी डोल मेला मनाने एवं सुचारु ढंग से मेला का संचालन सहित 1 वर्ष के अंतराल में होने वाले सभी पर्व त्यौहार मनाने हेतु सर्व सहमति से हरिनाथ साहू को अध्यक्ष पद के लिए मनोनीत किया गया.
साथ ही समिति के अन्य पदाधिकारीयों का चयन इस प्रकार किया गया:
अध्यक्ष- हरिनाथ साहू, कार्यकारी अध्यक्ष-प्रशांत बैठा, पुरुषोत्तम दास गोस्वामी,राजेश महतो, सौरभ महतो, उपाध्यक्ष-सिकंदर प्रजापति, अमन साहू, शिवचरण महतो, राधा नायक, रॉबिन महतो, संदीप साहू, बेनीराम महतो, गोविंद ठाकुर, नारायण महतो, सचिव-फुलेश्वर बैठा,उनिल महतो, सहसचिव-उमेश साहू, कुंदन महतो, निलेश कुमार,कोषाध्यक्ष-मनोज कुमार महतो, सतीश महतो,महामंत्री-शत्रुघ्न महतो, गौरी शंकर प्रजापति, मंत्री-रमेश प्रसाद साहू, रंजय साहू, पंकज मुंडा, अनूप लोहरा, अनीता अग्रवाल, मीना देवी, कंचन रानी, सोनी दास गोस्वामी, नेहा ठाकुर, उषा देवी, भोला साहू,पंकज ठाकुर, अंकित अग्रवाल,संजू महतो,रोहित राज बैठा, गोविंद कुमार,मुख्य संयोजक-अजय बैठा(उप प्रमुख),नसीबलाल महतो,संजीव कुमार महतो (पूर्व सरपंच)नागेंद्र महतो, रीना देवी (पूर्व मुखिया) हरे कृष्णा महतो, मुख्य संरक्षक- राजकुमार महतो,राजेंद्र मेहता, चंदन बैठा,प्रभात भूषण, बादल सिंह मुंडा( पूर्व मुखिया), पन्नालाल महतो,वनिता मेहता,सुषमा देवी (जिला परिषद सदस्य),राम लखन मुंडा (मुखिया), अनीता मुंडा(मुखिया), सुनीता देवी (सरपंच), मुकुल नायक, दिलेश्वर महतो,तारा प्रसाद मेहता, भुवनेश्वर महतो, नागेश्वर महतो, राजू साहू, ललिता देवी, बच्चन देवी, मालती देवी, नरेश महतो, शिवकुमार संतोषी,बालचंद मुंडा, सीताराम मुंडा, फागु मुंडा, झुबलाल महतो, पन्नालाल महतो, पारस महतो,संचालक-विनोद साहू, मीडिया प्रभारी-सचिन दास गोस्वामी, चितरंजन कुमार साहू,सोशल मीडिया प्रभारी-प्रदीप ठाकुर, अभिषेक महतो, मतिलाल महतो सहित अन्य उपस्थित थे.

