Friday, Apr 4 2025 | Time 02:53 Hrs(IST)
झारखंड


JSCA के CoM के इलेक्टोरल अफसर बनें एनएन पांडे, जून महीने के आखिरी तक टल सकता है कमिटी का चुनाव

JSCA के CoM के इलेक्टोरल अफसर बनें एनएन पांडे, जून महीने के आखिरी तक टल सकता है कमिटी का चुनाव

न्यूज11 भारत


रांची/डेस्कः झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (JSCA) का चुनाव अब 30 जून तक टलता हुआ प्रतीत हो रहा है. बुधवार को आयोजित कमिटी ऑफ मैनेजमेंट (COM) की बैठक में BCCI की संभावित अनुशासनात्मक कार्रवाई से बचने के लिए इलेक्टोरल अफसर के रूप में रिटायर्ड निर्वाचन आयुक्त एनएन पांडे की नियुक्ति तो कर दी गई, लेकिन ऑडिटेड अकाउंट्स के मुद्दे ने मामला जटिल बना दिया. COM ने सचिव और कोषाध्यक्ष को शीघ्र अकाउंट का ऑडिट कराकर ऑडिटेड अकाउंट्स COM के समक्ष प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. इसके बाद ही वार्षिक आम सभा (AGM) की तिथि 9 दिन के नोटिस पर तय की जाएगी. आयकर विभाग आमतौर पर 30 जून तक TDS क्लियरेंस प्रदान करता है. बिना TDS क्लियरेंस के ऑडिट पूरा करना संभव नहीं, इसलिए यह लगभग तय है कि चुनाव 30 जून के बाद ही होंगे. 

 

BCCI और JSCA के नियमों के अनुसार, 1 मई तक चुनाव कराने की बाध्यता है, और इसे टालने के लिए COM ने इलेक्टोरल अफसर की नियुक्ति की. नियमानुसार, इलेक्टोरल अफसर की नियुक्ति कम से कम 28 दिन पहले की जानी चाहिए, ऐसे में यह सवाल उठता है कि जब चुनावी AGM की तिथि तय नहीं हुई, तो इलेक्टोरल अफसर की नियुक्ति क्यों की गई? शायद COM को यह डर है कि अगर चुनाव समय पर नहीं होते, तो BCCI कार्रवाई कर सकता है. यही डर हो सकता है कि बगैर निर्णय लिए यह नियुक्ति की गई.

 

नए सदस्य बनाने को लेकर COM में खींचतान

बुधवार की बैठक में COM के पदाधिकारियों द्वारा 3-3 और अन्य निर्वाचित सदस्यों द्वारा 2-2 नए सदस्य बनाने को लेकर खींचतान की स्थिति बनी. जानकारी के अनुसार, COM के 5 प्रमुख सदस्य नए सदस्यों के नाम और डिमांड ड्राफ्ट जमा कर चुके हैं. कुछ सदस्य अपने परिवारजनों और दोस्तों (कई मामलों में धन देने के बदले) को सदस्य बनाने के लिए अड़ गए, लेकिन यह योजना पूरी नहीं हो पाई. इस स्थिति से कई सदस्य नाराज़ हैं. बैठक में भी COM के कुछ सदस्य नए सदस्यों के फॉर्म और डिमांड ड्राफ्ट लेकर पहुंचे थे.

 

अखिलेश झा को प्रत्याशियों के चयन के लिए अधिकृत

दूसरी ओर, आयोजित जिला सचिवों की बैठक में सर्वसम्मति से अखिलेश झा को प्रत्याशियों के चयन के लिए अधिकृत किया गया. बैठक में सचिवों के अतिरिक्त अन्य सदस्य भी मौजूद थे, और सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही कि गढ़वा के दोनों गुटों के सचिव भी इस बैठक में उपस्थित थे. मंच से दोनों गुटों को आश्वस्त किया गया कि वे मिल बैठकर मुद्दे का समाधान निकालेंगे. एक गुट को अध्यक्ष पद और दूसरे को सचिव पद का वादा किया गया. इस बैठक में यह भी देखा गया कि जमशेदपुर से अखिलेश झा गुट का कोई बड़ा चेहरा शामिल नहीं था.

 


 


 


 

 
अधिक खबरें
BREAKING: बोकारो में आंदोलनकारी विस्थापित अप्रेंटिस संघ के ऊपर लाठी चार्ज, एक की मौत, कई घायल
अप्रैल 03, 2025 | 03 Apr 2025 | 6:29 AM

बोकारो में आंदोलनकारी विस्थापित अप्रेंटिस संघ के ऊपर लाठी चार्ज किया गया है. सीआईएसफ बोकारो स्टील के सुरक्षाकर्मी ने लाठी चार्ज किया, जिसमें एक की मौत हो गई है और कई विस्थापितों को चोट आई है. लाठीचार्ज होने के बाद बोकारो कांग्रेस विधायक स्वेता सिंह मौके पर पहुंची. इस दौरान विधायक के सामने भी लाठीचार्ज हुआ. विधायक ने एक की मौत की पुष्टि की है.

राजभवन में मनाया गया राजस्थान दिवस एवं ओडिशा दिवस समारोह
अप्रैल 03, 2025 | 03 Apr 2025 | 9:07 PM

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार की गरिमामयी उपस्थिति में आज राज भवन, राँची में राजस्थान स्थापना दिवस और ओडिशा स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर झारखंड में निवासरत राजस्थान और ओडिशा के कई नागरिकगण उपस्थित थे. राज्यपाल ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य से बाहर रहने के कारण इन तिथियों पर राज भवन में दोनों राज्यों का स्थापना दिवस समारोह नहीं मनाया जा सका. उन्होंने दोनों राज्यों की समृद्ध सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और सामाजिक विरासत पर प्रकाश डाला तथा कहा कि राजस्थान और ओडिशा अपनी विशिष्ट परंपराओं, वीरता, आध्यात्मिकता और सांस्कृतिक समृद्धि के लिए पूरे देश में विख्यात हैं. उन्होंने राजस्थान की वीर गाथाओं और स्थापत्य कला की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह भूमि मेवाड़, मारवाड़, जयपुर, विश्व में प्रसिद्ध हैं.

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: चक्रधरपुर मंडल में विकास कार्यों के लिए लिया जाएगा ब्लॉक, ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
अप्रैल 03, 2025 | 03 Apr 2025 | 8:19 PM

चक्रधरपुर मंडल के अंतर्गत विकास कार्यों के लिए ब्लॉक लिया जाएगा अतः निम्नांकित ट्रेनें रद्द रहेंगी. ट्रेन संख्या 18601/18602 टाटानगर - हटिया -टाटानगर एक्सप्रेस एवं ट्रेन संख्या 58023/58024 टाटानगर – बरकाकाना – टाटानगर पैसेंजर (वाया – मूरी) यात्रा प्रारंभ दिनांक 06/04/2025, 13/04/2025, 20/04/2025 एवं 27/04/2025 को रद्द रहेगी.

पार्टी को ग्राम स्तर तक सशक्त करने में जुट जाएं कार्यकर्ता: सुदेश महतो
अप्रैल 03, 2025 | 03 Apr 2025 | 8:10 PM

आजसू पार्टी की उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय स्तरीय संयोजक एवं प्रभारी की बैठक का आयोजन गुरुवार को रांची स्थित पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में किया गया. कार्यशाला को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए पार्टी प्रमुख सुदेश महतो ने कहा कि संगठन को मजबूत बनाने के लिए कार्यकर्ता गांव–गांव पहुंचे. सुदेश महतो ने संगठन की मजबूती और कार्यकर्ताओं की भूमिका पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि पार्टी को ग्राम स्तर तक सशक्त बनाना ही संगठन की सफलता का आधार है. आजसू प्रमुख सुदेश महतो का उड़ीसा और बंगाल में भी संगठन की मजबूती पर भी जोर रहा.

Weather Update: राज्य के इन जिलों में अगले एक से तीन घंटे में हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
अप्रैल 03, 2025 | 03 Apr 2025 | 7:42 PM

मौसम विभाग ने तात्कालिक मौसम चेतावनी करते हुए सिमडेगा और पश्चिम सिंघभूम जिले में येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम केंद्र रांची (भारतीय मौसम विज्ञान विभाग) के अनुसार सिमडेगा, पश्चिम सिंघभूम जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन तथा वज्रपात के साथ वर्षा होने की संभावना है.