न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: शारदीय नवरात्र के शुभ अवसर पर दुर्गा पूजा समिति मौसीबाड़ी द्वारा एक दिन पूर्व ऐतिहासिक जगरनाथपुर शालीमार तालाब से भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया. इस यात्रा में 111 कुंवारी कन्याओं ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलश में जल भरकर पूजा मंडप तक पहुंचाया. गाजे-बाजे और जयकारों के बीच निकली इस यात्रा में श्रद्धालुओं का भक्ति भाव देखा गया. माता के जयकारों से वातावरण और पूरा क्षेत्र भक्ति रस में डूब गया. यह कलश यात्रा शालीमार तालाब से शुरू होकर जगन्नाथपुर मौसीबाड़ी तक पहुंची, जहां पूजा समिति के सदस्यों ने आयोजन की व्यवस्था का संचालन किया.
दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष ने यह बताया है कि यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है, जिसमें कुंवारी कन्याएं कलश में पवित्र जल भरकर पूजा मंडप में कलश स्थापना करती हैं.