न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: दिनाकं -21.12.2024 को मुफ्फसिल थाना अन्तर्गत चिलगा गॉव से सटे कबरीबाद र्माइंस के निकट दो बाइक पर सवार व्यक्ति को ब्लास्टिंग प्वाइंट पर जाने से सी0सी0एल0 ब्लास्टिंग इचांर्ज वसंता कुमार एवं चिलगा गाँव के धर्मेंद्र यादव द्वारा मना किया गया तो वे दोनो व्यक्ति इनके साथ बहस बाजी करने लगे. इसी बीच चिलगा गांव वालों के सहयोग से उन दोनो को वहां से भगाया गया.
तभी करीब आधा घंटा बाद पुनः दानो बाईक सवार अपने साथ करीब 05-06 अन्य र्बाइक मे सवार होकर करीब 08-10 व्यक्ति हाथ मे चाकू, रड, भूजाली, लाठी एवं डंडा लेकर आये और चिलगा गाँव के निवासी दामोदर यादव पे0 स्व0 बनवारी गोप अपने घर के बाहर रोड किनारे गली के पास बैठे हुए थे कि जान मारने की नियत से सभी 08-10 अज्ञात व्यक्ति घेर कर लाठी डंडा से मारपीट करते हुए दामोदर यादव को पेट एवं सीना मे चाकू से तीन-चार बार वार किया. जिससे दामोदर यादव गम्भीर रुप से जख्मी हो गये. हल्ला-गुल्ला होने पर नैना कुमारी एवं जितनी देवी बीच-बचाव के लिए आयी तो उनके साथ भी अज्ञात बदमाशो के द्वारा लात-घुसा से मारपीट किया गया. जख्मी दामोदर यादव को ईलाज हेतु गिरिडीह सदर अस्पताल भेजा गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें धनबाद रेफर कर दिया गया.
घटना मे संलिप्त दो व्यक्तियों को ग्रामीणां द्वारा घटनास्थल पर ही पकडा गया जिसका नाम क्रमशः (1) मो0 ताजउद्दीन उर्फ बिट्टु उर्फ फैजान अंसारी पे0 जमीरुद्दीन (2) मो0 एहसान अंसारी पे0 मो0 कलीम अंसारी दोनो सा0 सिमरियाधौडा थाना मु0 जिला गिरिडीह है, तथा अन्य भागने मे सफल रहे. इस संबंध मे जख्मी के भाई मनोज यादव के लिखित आवेदन के आधार पर मुफ्फसिल थाना कांड सं0-376/24 दिनांक 21.12.24 धारा-191(2)/191(3)/190/109/118 भा0न्या0सं0 दर्ज की गयी.
इलाज के क्रम मे जख्मी दामोदर यादव की मृत्यु अशर्फी अस्पताल धनबाद मे हो गयी . घटना के त्वरित उदभेदन हेतु डॉ० बिमल कुमार, पुलिस अधीक्षक, गिरिडीह के द्वारा जितवाहन उरॉंव, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सदर, गिरिडीह के नेतृत्व मे एक टीम गठित की गई तथा कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्त (1) मो0 ताजउद्दीन उर्फ ताज पे0 मो0 र्मोइनउद्दीन सा0- परातडीह, (2) मिथुन हाडी पे0 अजय हाडी सा0- गरहाटांड, (3) मोहन कु0 पासवान उर्फ रितिक पे0 राजेन्द्र पासवान, सा0- सिमरियाधौडा, (4) मो0 समीर पे0 मो0 शहनवाज सा0- पीपराधौडा, सभी थाना- मुफ्फसिल, (5) मो0 तौफिक पे0 अनवर हक सा0- 06 नं0 आजाद नगर, थाना-पचम्बा, गिरिडीह सभी को गिरफ्तार कर लिया गया एवं अभियुक्तो के निशानदेही पर कांड मे प्रयोग किये गये मोबाईल, खून लगे चाकू, मोटरर्साइकिल एव लोहा का पंच जप्त किया गया है. गिरफ्तार सभी अभियुक्तो को आज दिनांक- 22.12.2024 को न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया. उल्लेखनीय है कि उक्त घटना का उदभेदन 24 घंटे से भी कम समय के अंदर में किया गया.