न्यूज11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए सिमडेगा में आज नामांकन करने वालों की बाढ़ सी आ गई. आज नामांकन प्रक्रिया के छठे दिन मेगा नामांकन डे साबित हुआ. आज सिमडेगा और कोलेबिरा विधानसभा सीट के लिए भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी सहित 14 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया का छठा दिन मेगा नामांकन डे रहा. सिमडेगा की सड़कें आज भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी और झंडों से पटा रहा. भाजपा ने एक तरफ जहां शंख और घंट बजवाते हुए अपने प्रत्याशी को नामांकन स्थल तक लाया तो वहीं कांग्रेस ने अपनी शक्ति प्रदर्शन करते हुए ढोल नगाड़ों के साथ कार्यकर्ताओं के हुजूम के बीच अपने प्रत्याशी को नामांकन स्थल तक लाया.
भाजपा से आज सिमडेगा विधानसभा सीट के लिए श्रद्धानंद बेसरा ने नामांकन दाखिल किया, वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी सह सिटिंग एमएलए भूषण बाड़ा ने भी आज सिमडेगा विधानसभा सीट से नामांकन किया. इसके अलावा सिमडेगा विधानसभा सीट से भारत आदिवासी पार्टी से शिशिर टोप्पो, निर्दलीय प्रत्याशी बृजेश बड़ाइक, निर्दलीय प्रत्याशी नीरज लोहरा, भारत क्रांति पार्टी के प्रत्याशी नील जस्टिन बेक और बसपा उम्मीदवार अनुज कुन्डेश्वर राम ने नामांकन किया. वहीं कोलेबिरा विधानसभा सीट के लिए आज कांग्रेस प्रत्याशी सह सिटिंग एमएलए नमन विक्सल कोंगाड़ी, भाजपा से सुजान जोजो मुंडा, बसपा से शिवराज बड़ाइक, अबुआ झारखंड पार्टी से विश्राम बागे, निर्दलीय प्रत्याशी जयंती देवी, निर्दलीय प्रत्याशी अमृत जेवियर मिंज और निर्दलीय प्रत्याशी फ्रेंकलिन नोलिनी समद ने नामांकन दाखिल किया.
बता दें कि नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन से अभी तक विधानसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए सिमडेगा विधानसभा सीट से कुल 09 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. जबकि कोलेबिरा विधानसभा सीट से नामांकन प्रक्रिया के शुरू दिन से अब तक कुल 10 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है. नामांकन प्रक्रिया की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है. कल के बाद ये क्लियर होगा कि सिमडेगा और कोलेबिरा विधानसभा सीट से कितने प्रत्याशी चुनावी समर की रेस में शामिल होने के लिए नामांकन किए. लेकिन आज तक की स्थिति तो कोलेबिरा और सिमडेगा विधानसभा सीट के लिए मुकाबला कड़े होने का संकेत दे रहा है.