न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: ACB की कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार जारी है. ऐसे में रांची की ACB की टीम ने गुरुवार 02 जनवरी को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सदर थाना के CO मुंशी राम को घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है. ACB ने 37 हज़ार रुपए घूस लेते हुए उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद CO मुंशी राम को ACB की टीम अपने साथ कार्यालय ले आई. फिलहाल यहां उनसे ACB की टीम पूछताछ कर रही है. ACB को सूचना मिली थी कि CO मुंशी राम वादी से जमीन के काम को लेकर घूस की मांग की थी. लेकिन वादी घूस देने को तैयार नहीं थे. ऐसे में इस मामले की शिकायत ACB को की गई. इसके बाद ACB ने इस मामले का सत्यापन कराया, इसमें घूस मांगे की बात सच पाई गई. इसके बाद ACB ने डीएसपी संतोष और मंगल के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. इसके बाद CO मुंशी राम को घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
इया मामले में झारखंड के DGP अनुराग गुप्ता ने बताया कि अंचल अधिकारी की गिरफ्तारी के बाद उनके घर की तलाशी ली गई तो वहां से 11 लाख 42000 हजार रुपए कैश बरामद हुए है. इसकी फिलहाल जांच चल रही है. उन्होंने बताया कि झारखंड में भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस को लेकर बीते 23 दिसंबर को सीएम हेमंत सोरेन को गुजरात में झारखंड की बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में रिव्यू मीटिंग में जानकारी मिली कि अंचल कार्यालय में कार्य नहीं हो रहे है और वहन भरष्टाचार ने पैर पसारे हुआ है. ऐसे में उन्होंने डीजीपी सहित तमाम अधिकारियों को भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस अपनाने का निर्देश दिया. इसके तहत ही यह कार्रवाई की गई है.