न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- सीएए लागू होने के बाद आज पहली बार 14 लोगों को इसका सर्टिफिकेट सौंपा गया है. इसके साथ ही बांग्लादेश, पाकिस्तान, अफगानिस्तान से प्रताड़ित गैर मुस्लिम प्रवासियों को नागरिकता देने की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है. पीटीआई के अनुसार एक आधिकारिक प्रवक्ता का कहना है कि केन्द्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने एक पोर्टल के माध्यम से 14 लोगों को ऑनलाइन प्रमाण पत्र सौपें हैं. इससे संबंधित कई औऱ महत्वपूर्ण बातें भी बताई. इस मौके पर सचिव,निदेशक, डाक औऱ रजिस्टर जनरल सहित कई और वरिष्ट अधिकारी मौजूद थे.
भारत सरकार ने 11 मार्च 2024 को नागरिकता संसोधन अधिनियम 2024 को अधिसूचित किया गया था. जिलास्तरीय समिति द्वारा आवेदन को आगे बढ़ाने की प्रक्रिया आवेदन की जांच औऱ नागरिकता प्रदान करने कती व्यवस्था की गई है.