न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड की राजधानी रांची में बढे क्राइम की घटना पर सियासत तेज है. झारखंड की प्रमुख विपक्षी पार्टी बीजेपी एक बार फिर सरकार पर हावी दिख रही है. झारखंड बीजेपी के विधायक सीपी सिंह ने कहा कि एकदम जंगल राज जैसी स्थिति है. राजधानी में सरेआम दिनदहाड़े इस तरह की घटना होगी, यह सोच भी नहीं सकते थे. लेकिन यह सरकार लॉ एंड ऑर्डर को दुरुस्त करने के बजाय विफल दिख रही है.
वहीं अगर राजधानीवासी की बात करें तो एक आम जन का कहना है कि राजधानी जैसे जगह में अगर क्राइम बढ़ेंगे तो आम जनता के बीच डर जैसा माहौल पैदा होगा. हम अपने आप को सुरक्षित कैसे महसूस करेंगे? इसलिए एक युवा ने सरकार से भी आग्रह किया कि कम से कम कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखें तब जाकर के निर्भीक रूप से राजधानी में रह पाएंगे.
वहीं दूसरी ओर झारखंड बीजेपी की प्रदेश उपाध्यक्ष आरती कुजूर ने कहा कि सिर्फ कानून व्यवस्था ही नहीं पूरे राज्य भर में अगर महिलाओं पर अत्याचार की भी बात की जाए तो वह भी बढ़े हैं. आए दिन दुष्कर्म जैसे घटनाएं, छेड़छाड़ के मामले सामने आते हैं. अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है.
बता दें कि कल राजधानी रांची में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के आवास से महज कुछ ही दूरी पर लाखों रुपए की लूट हुई थी. वहीं राजधानी रांची में दूसरी घटना जो एक व्यक्ति पर दिनदहाड़े गोली चला दी गई थी.
झारखंड बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष बालमुकुंद सहाय ने कहा कि एक राज्य में सुशासन तभी कहा जा सकता है. जब लॉ एंड ऑर्डर दुरुस्त हो, अपराधियों में डर हो. अपराधी अपने आप को भय मुक्त समझ रहे हैं और सरे आम घटना को अंजाम दे रहे हैं. सरकार से या आग्रह करते हैं लॉ एंड आर्डर दुरुस्त करें तभी जाकर यहां की जनता अपने आप को सुरक्षित महसूस कर पाएगी.
पुलिस है प्रयासरत
हालांकि, अगर पूरे प्रकरण की बात की जाए तो पुलिस प्रशासन भी पूरी प्रयासरत रहती है कि जल्द से जल्द अपराधी पकड़े जाएं. लेकिन क्यों ना कोई ऐसी व्यवस्था हो जिससे अपराधी के मनोबल को कमजोर किया जा सके, जिससे अपराधियों में डर बना रहे.