झारखंडPosted at: जनवरी 03, 2025 रेलवे गेट प्लेटफार्म नंबर 05 के सामने यात्रियों से मोबाइल और पैसे लूटने वाले 2 अपराधी हुए गिरफ्तार, 1 की तलाश में जुटी पुलिस
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आर.पी. एफ. थाना रांची ने गुरुवार 02 जनवरी को सूचना दी थी कि रेलवे गेट के बाहर प्लेटफार्म नंबर 05 के सामने 1 जनवरी की रात करीब 2:30 बजे तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा यात्रियों से मोबाइल एवं पैसे की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. इस घटना की सूचना तुरंत SSP रांची को दी गई थी. इसके बाद सिटी SP और DSP के निर्देश में एक टीम गठित की गई और आर.पी.एफ. थाना के सहयोग से त्वरित एवं तत्परतापूर्वक घटना में शामिल दो अपराधकर्मियों को पकड़ लिया गया. यह दोनों ही अपराधी रांची के चुटिया थाना क्षेत्र के ही निवासी है, इनमे से के का नाम रोशन महतो और दूसरे का नाम प्रीतम ठाकुर है. अपराधियों के पास से लुटे हुए चार एण्ड्राएड मोबाईल फ़ोन बरामद किए गए है. इसके साथ उनके पास से 510 रुपए कैश और घटना में प्रयुक्त स्कूटी,जिसका नंबर JHO1EW-7427 है, इसे भी बरामद किया गया है.इस संदर्भ में चुटिया थाना में कांड संख्या 01/25 दिनांक 02.01.2025 धारा 309 (4) बी.एन.एस दर्ज किया गया है. इस घटना में संलिप्त तीसरे अपराधकर्मी की भी पहचान कर ली गई है और उसके गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है.