न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन ने कई वादे किए थे. सरकार बनते ही झारखंड मुक्ति मोर्चा ने मंईयां सम्मान योजना की राशि में बढ़ोतरी कर दी. पर कांग्रेस अपने किए वादों से मुकरती नजर आ रही है. बता दें कि, चुनाव से पहले कांग्रेस ने 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने का वादा किया था. अब इस वादे से कांग्रेस कोटे के मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने घुमा कर जवाब दिया है.
वित्त मंत्री रविवार को झारखंड मंत्रालय में प्रेस वार्ता कर बजट के बारे में बात कर रहे थे. जब मंत्री से सवाल पूछा गया कि 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने की घोषणा पर कब तक मुहर लगेगी ? इसपर मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने जवाब देते हुए कहा कि यह घोषणा कांग्रेस द्वारा की गई थी. पूरे इंडिया गठबंधन की घोषणा नहीं थी. फ़िलहाल इसको लेकर कोई तैयारी नहीं है.
बीजेपी ने लगाया वादाखिलाफी का आरोप
वहीं भाजपा ने भी इस मामले को लेकर सरकार को घेरा है. प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शहदेव ने कहा कि अबुआ सरकार वादाखिलाफी के लिए जानी जाती थी. अब अबुआ सरकार पार्ट 2 में भी यही दिखता नजर आ रहा है. मंइयां सम्मान योजना की राशि को लिए भी विभिन्न विभागों की राशि को सरेन्डर किया जा रहा है. साथ ही महिला लाभुकों की संख्या भी घटाई गई है. अब तो वित्त मंत्री ने भी साफ कर दिया है कि 450 रुपए का गैस सिलेंडर गठबंधन की घोषणा थी, जरूरी नहीं है कि सरकार इसे पूरा करे. ये सरकार की एक और वादाखिलाफी है.