Friday, Apr 4 2025 | Time 03:31 Hrs(IST)
झारखंड


कक्षा 2 से 5 तक के 216 प्रतिभावान विद्यार्थी राज्यस्तरीय FLN चैंपियनशिप में करेंगे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन

3 अप्रैल को होगा सेमीफाइनल और 4 अप्रैल को होगी राज्यस्तरीय एफएलएन चैंपियनशिप की फाइनल प्रतियोगिता
कक्षा 2 से 5 तक के 216 प्रतिभावान विद्यार्थी राज्यस्तरीय FLN चैंपियनशिप में करेंगे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन

न्यूज11 भारत


रांची/डेस्कः लीप फॉर वर्ड के सहयोग से राज्य सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा राज्य में पहली बार राज्यस्तरीय FLN (Foundational Literacy and Numeracy) चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है. विद्यालय, प्रखंड और जिलास्तरीय प्रतियोगिताओ के शीर्ष 216 छात्रों को राज्यस्तरीय एफएलएन चैंपियनशिप में भाग लेने का मौका मिलेगा. इस प्रतियोगिता में सरकारी स्कूलों के कक्षा 2 से 5 तक के विद्यार्थी गणित, अंग्रेजी और हिंदी विषय में अपने रचनात्मक प्रस्तुति कौशल एवं गणितीय, हिंदी और अंग्रेजी की प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे.

 

प्रतिष्ठित वर्ड पावर चैंपियनशिप की तर्ज पर आयोजित हो रहे इस प्रतियोगिता का सेमिफाइनल दिनांक 3 अप्रैल, 2025 को झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, रातू में होगा. सेमीफइनल में चयनित शीर्ष 72 विद्यार्थियों को दिनांक 4 अप्रैल, 2025 को रांची के डोरंडा स्थित शौर्य सभागार में होने वाले फाइनल प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा. रामगढ़, हजारीबाग, धनबाद एवं बोकारो के विद्यार्थियों एवं अभिभावकों के आवासन एवं भोजन का प्रबंध बीएसएनएल ट्रेनिंग सेंटर और शेष जिलों के प्रतिभागियों एवं अभिभावकों के आवासन एवं भोजन का प्रबंध जेसीईआरटी, रातू में किया जाएगा. राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में राज्यभर से 179 शिक्षक भी भाग लेंगे. 

 

विजेताओं को मिलेगा मुंबई जाने का मौका 

राज्यस्तरीय एफएलएन चैंपियनशिप के अंग्रेजी विषय के विजेताओं को मुंबई में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय वर्ड पावर चैंपियनशिप में झारखंड का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा. इससे कम उम्र में ही इन विद्यार्थियों के अंदर प्रतियोगी और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है. राज्यस्तरीय एफएलएन चैंपियनशिप के अन्य दो विषयो (हिंदी और गणित) के विजयी विद्यार्थियों को भी मुंबई का भ्रमण कराया जाएगा. विद्यार्थियों के मुंबई आवागमन एवं मुंबई में आवासन का पूरा प्रबंध राज्य सरकार का स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग करेगा. 

 

राष्ट्रीय वर्ड पावर चैंपियनशिप का विजेता रहा है झारखंड 

आपको बता दे कि वर्ड पावर चैंपियनशिप 2023 का झारखंड नेशनल चैंपियन था. राज्य के सरकारी स्कूलों के प्रतिभावान बच्चो ने अंग्रेजी के कठिन शब्दों का रचनात्मक और सटीक उत्तर देकर इस प्रतियोगिता में नेशनल चैंपियन का खिताब झारखंड की झोली में डाला था. विगत वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड को इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता का चैंपियन बनाने के लिए तैयारी कर चुका है. राज्यस्तरीय वर्ड पावर चैंपियनशिप के विजयी विद्यार्थियों को राष्ट्रीय वर्ड पावर चैंपियनशिप से पहले विशेष प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. जिससे इन बच्चो में आत्मविश्वास और प्रतियोगी भावना का विकास हो. 

 

हर साल होती है वर्ड पावर चैंपियनशिप 

वर्ड पावर चैंपियनशिप (Word Power Championship) एक प्रतिष्ठित शैक्षिक प्रतियोगिता है. यह हर साल आयोजित की जाती है. इसका उद्देश्य बच्चों की भाषा कौशल, विशेष रूप से अंग्रेजी भाषा में शब्दावली, वर्तनी, और शब्दों के अर्थ को बेहतर करना और उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहित करना है. इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के कक्षा 2 से 5 तक के स्कूली बच्चे भाग लेते हैं. इसमें प्रतिभागियों को पढ़ने, लिखने और शब्दों के प्रयोग से संबंधित विभिन्न गतिविधियों में अपनी क्षमता दिखाने का मौका मिलता है. वर्ड पावर चैंपियनशिप की तर्ज पर ही राज्य में पहली बार एफएलएन चैंपियनशिप आयोजित की जा रही है. यह प्रतियोगिता न केवल बच्चों के भाषाई विकास को बढ़ावा देगी, बल्कि उनमे आत्मविश्वास और प्रतियोगी भावना को भी विकसित करेगी.

 


 


 
अधिक खबरें
BREAKING: बोकारो में आंदोलनकारी विस्थापित अप्रेंटिस संघ के ऊपर लाठी चार्ज, एक की मौत, कई घायल
अप्रैल 03, 2025 | 03 Apr 2025 | 6:29 AM

बोकारो में आंदोलनकारी विस्थापित अप्रेंटिस संघ के ऊपर लाठी चार्ज किया गया है. सीआईएसफ बोकारो स्टील के सुरक्षाकर्मी ने लाठी चार्ज किया, जिसमें एक की मौत हो गई है और कई विस्थापितों को चोट आई है. लाठीचार्ज होने के बाद बोकारो कांग्रेस विधायक स्वेता सिंह मौके पर पहुंची. इस दौरान विधायक के सामने भी लाठीचार्ज हुआ. विधायक ने एक की मौत की पुष्टि की है.

राजभवन में मनाया गया राजस्थान दिवस एवं ओडिशा दिवस समारोह
अप्रैल 03, 2025 | 03 Apr 2025 | 9:07 PM

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार की गरिमामयी उपस्थिति में आज राज भवन, राँची में राजस्थान स्थापना दिवस और ओडिशा स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर झारखंड में निवासरत राजस्थान और ओडिशा के कई नागरिकगण उपस्थित थे. राज्यपाल ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य से बाहर रहने के कारण इन तिथियों पर राज भवन में दोनों राज्यों का स्थापना दिवस समारोह नहीं मनाया जा सका. उन्होंने दोनों राज्यों की समृद्ध सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और सामाजिक विरासत पर प्रकाश डाला तथा कहा कि राजस्थान और ओडिशा अपनी विशिष्ट परंपराओं, वीरता, आध्यात्मिकता और सांस्कृतिक समृद्धि के लिए पूरे देश में विख्यात हैं. उन्होंने राजस्थान की वीर गाथाओं और स्थापत्य कला की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह भूमि मेवाड़, मारवाड़, जयपुर, विश्व में प्रसिद्ध हैं.

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: चक्रधरपुर मंडल में विकास कार्यों के लिए लिया जाएगा ब्लॉक, ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
अप्रैल 03, 2025 | 03 Apr 2025 | 8:19 PM

चक्रधरपुर मंडल के अंतर्गत विकास कार्यों के लिए ब्लॉक लिया जाएगा अतः निम्नांकित ट्रेनें रद्द रहेंगी. ट्रेन संख्या 18601/18602 टाटानगर - हटिया -टाटानगर एक्सप्रेस एवं ट्रेन संख्या 58023/58024 टाटानगर – बरकाकाना – टाटानगर पैसेंजर (वाया – मूरी) यात्रा प्रारंभ दिनांक 06/04/2025, 13/04/2025, 20/04/2025 एवं 27/04/2025 को रद्द रहेगी.

पार्टी को ग्राम स्तर तक सशक्त करने में जुट जाएं कार्यकर्ता: सुदेश महतो
अप्रैल 03, 2025 | 03 Apr 2025 | 8:10 PM

आजसू पार्टी की उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय स्तरीय संयोजक एवं प्रभारी की बैठक का आयोजन गुरुवार को रांची स्थित पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में किया गया. कार्यशाला को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए पार्टी प्रमुख सुदेश महतो ने कहा कि संगठन को मजबूत बनाने के लिए कार्यकर्ता गांव–गांव पहुंचे. सुदेश महतो ने संगठन की मजबूती और कार्यकर्ताओं की भूमिका पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि पार्टी को ग्राम स्तर तक सशक्त बनाना ही संगठन की सफलता का आधार है. आजसू प्रमुख सुदेश महतो का उड़ीसा और बंगाल में भी संगठन की मजबूती पर भी जोर रहा.

Weather Update: राज्य के इन जिलों में अगले एक से तीन घंटे में हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
अप्रैल 03, 2025 | 03 Apr 2025 | 7:42 PM

मौसम विभाग ने तात्कालिक मौसम चेतावनी करते हुए सिमडेगा और पश्चिम सिंघभूम जिले में येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम केंद्र रांची (भारतीय मौसम विज्ञान विभाग) के अनुसार सिमडेगा, पश्चिम सिंघभूम जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन तथा वज्रपात के साथ वर्षा होने की संभावना है.