झारखंडPosted at: अप्रैल 03, 2025 BREAKING: बोकारो में आंदोलनकारी विस्थापित अप्रेंटिस संघ के ऊपर लाठी चार्ज, एक की मौत, कई घायल
न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: बोकारो के बीएसएल बिल्डिंग के मुख्य द्वार पर आंदोलन कर रहे विस्थापित अप्रेंटिस संघ के ऊपर लाठीचार्ज किया गया है. आंदोलनकारीयों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया. लाठीचार्ज में विस्थापित गाँव शिबूटांड निवासी प्रेम महतो की CISF के लाठीचार्ज में मौत हो गई है. घटना में कई आंदोलनकारी भी घायल हुए हैं. लाठीचार्ज होने के बाद बोकारो कांग्रेस विधायक स्वेता सिंह मौके पर पहुंची. इस दौरान विधायक के सामने भी लाठीचार्ज हुआ. विधायक ने एक की मौत की पुष्टि की है.