न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: प्रभु श्रीराम के भव्य राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या एक और ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने जा रहा हैं. पहली बार रामलला का भव्य तिलकोत्सव और विवाह समारोह बड़े पैमाने पर आयोजित किया जा रहा हैं. जिसके लिए जनकपुर धाम से 251 तिलकधारी 501 भार (नेग) के साथ तिलक चढ़ाने के लिए अयोध्या आएंगे. 18 नवंबर को होने वाले इस आयोजन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी आमंत्रित किया गया हैं.
जनकपुर धाम में भगवान श्रीराम और माता सीता के विवाह की तैयारी जोरों-शोरों से चल रही हैं. इस बार विशेष रूप से माता सीता के राजमहल से तिलक सामग्री भेजी जाएंगी. इस समारोह के लिए एक भव्य बैठक हुई, जहां यह तय हुआ कि तिलकधारी 16 नवंबर को जनकपुर से यात्रा शुरू करेंगे और रास्ते में गढ़ी माई में रात्रि विश्राम करेंगे. इसके बाद 17 नवंबर को अयोध्या पहुंचकर 18 नवंबर को तिलकोत्सव मनाएंगे. इस तिलक समारोह के लिए भार (नेग) में परिधान, आभूषण, मिष्ठान, मेवा और फल सहित अन्य सामग्री शामिल होगी. अयोध्या में होने वाले इस भव्य आयोजन में हजारों श्रद्धालुओं और देश-विदेश के मेहमानों के पहुंचने की संभावना हैं. तिलकोत्सव से लेकर विवाह उत्सव तक हर चरण को विशेष तरीके से सजाया गया है ताकि श्रद्धालु इस पावन अवसर को यादगार बना सकें.