न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: क्या आपको मालूम है कि दुनिया में एक देश ऐसा भी है जहां, कोई जेल नहीं है. जी हां आपने सही सुना. आपको यह सुनकर हैरानी जरूर हो रही होगी लेकिन यह बात बिलकुल सच है. जेल नही होने से यह मतलब नहीं है की इस देश में अपराध नहीं होते है. इस देश में अपराध होते है. ऐसे में यह सवाल खड़ा होता है कि अगर अपराध होते है तो अपराधियों को कहां रखा जाता है? आइए आपको इस खबर में हम बताते है कि ऐसा कौन सा देश है जहां जेल नहीं है और अपराधियों को कहां रखा जाता है.
क्या है इस देश का नाम?
वेटिकन सिटी नामक देश में जेल नहीं है. यह दुनिया का एकमात्र देश है जहां जेल नहीं है. वेटिकन सिटी दुनिया का सबसे छोटा देश भी है. इस देश में कुछ सेल प्री-ट्रायल डिटेंशन के लिए बनाए गए है. आधिकारिक रूप में इस देश में केवल 1000 लोग ही रहते है. लेकिन अगर अपराध दर की तुलना की जाए तो यह देश अधिकतर बाकी देशों से आगे ही है. इसके पीछे का कारण यह है कि यहां प्रति व्यक्ति अप्रधान अधिक है. इन अपराधों में भी यहां ज्यादातर अपराध यहां आने वाले पर्यटकों द्वारा किए जाते है. इसमें सबसे आम अपराध पर्स छीनना, दुकानों से चोरी और जेबकतरी है.
अपराधियों को कहा रखा जाता है?
आपको बता दे कि वेटिकन सिटी में अपराध करने वाले वह लोग जो दोषी करार दिए जाते है, उन्हें इटली के इतालवी जेल में रखा जाता है. लेकिन यहां के इन कैदियों के रहने का खर्चा वेटिकन सिटी उठाती है.
यह भी पढ़े: