न्यूज11 भारत
रांची: झारखंड सरकार की तरफ से 28 पुलिस उपाधीक्षकों को पुलिस अधीक्षक में प्रोन्नति दी जायेगी. आइपीएस स्तर के दो दर्जन से अधिक पद झारखंड में खाली हैं. इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन कर लिया गया है. प्रोन्नति समिति की ओर से चयनित डीएसपी स्तर के अधिकारियों के नाम संघ लोक सेवा आयोग नयी दिल्ली को भेजे जायेंगे. झारखंड सरकार की तरफ से प्रोन्नति मामले में लगी रोक को हटाने के फैसले के बाद यह निर्णय लिया गया है.
इसे भी पढ़े...विभिन्न आदिवासी और समाजिक संगठनों ने बिरसा मुंडा को श्रद्धासुमन अर्पित किया
चयनीत डीएसपी की सूची में सादिक अनवर रिजवी, अरविंद कुमार सिंह, विकास कुमार पांडेय, अनुदीप सिंह, पूज्य प्रकाश, दीपक कुमार-1, सहदेव साव, अमित कुमार सिंह, अजीत कुमार, राजेश कुमार, मुकेश कुमार, सरोजनी लकड़ा, अमेल्डा एक्का, विजय आशीष कुजूर, दीपक कुमार शर्मा, राजकुमार मेहता, शंभू कुमार सिंह, अजय कुमार सिन्हा, , दीपक कुमार पांडेय, अनिमेश नैथानी, अजय कुमार-1, आरिफ एकराम, विमल कुमार, अविनाश कुमार, मनीष टोप्पो, डा. कैलाश करमाली, पीतांबर सिंह खेरवार व रोशन गुड़िया शामिल हैं. गृह विभाग की तरफ से आइपीएस के लिए इनका नाम भेजा जाना है.