झारखंडPosted at: दिसम्बर 31, 2024 झारखंड के 3 DIG को मिला New Year Gift, IG पद पर हुए प्रमोट, देखें पूरी लिस्ट
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड के कुल 3 DIG को IG पद पर प्रमोट किया गया है. इनमे रांची DIG अनूप बिरथरे को IG पद पर प्रमोट किया गया है. वहीं पटेल मयूर कनैयालाल को भी IG पद के लिए प्रमोट किया गया है. सुनील भास्कर को भी IG पद पर प्रमोट किया गया है.