न्यूज़11 भारती
रांची/डेस्क: आज के जमाने में कई ऐसे लोग है जो भूत प्रेत आत्मा में विध्वास नहीं करते है. वहीं कुछ लोग ऐसे है जो कहते है कि अगर भगवान है तो भूत भी है. इनमे से कई लोगों ने तो भूतों को देखने का दावा भी किया है. इस खबर में आज हम आपको बताने जा रहे है झारखंड की राजधानी रांची के तीन ऐसी भूताहा जगह के बारे में. इन जगहों को कई लोग भूताहा मानते है. कहा जाता ही कि इस इन जगहों में शाम 4 बजे के बाद इंसान तो छोड़िए परिंदा भी पर नहीं मारता है. इन जगहों से लोग जाना पसंद नहीं करते है. आइये आपको रांची के तीन भूताहा जगह के बारे में बताते है.
1. कांके का रॉयल बंगला
कांके का यह रॉयल बंगला कांके के कृषि विभाग भवन के अंदर है. यह बंगला तकरीबन 200 साल पुराना है. स्थानीय लोगों का कहना है कि रात में इस बंगले से अजीब सी रोने की आवाज आती है. शाम में अंधेरा होने के बाद इस जगह से कोई पार भी नहीं होता है. वहां के लोगों ने यह भी बताया कि यह बंगला बीते 80 सालों से वीरान पड़ा हुआ है. इसके आस पास भटकने से भी कई लोग डरते है. लोगों का कहना है कि इस बंगले में अंग्रेजों के जमाने में एक राजा और रानी रहा करते थे. रानी ने इस बंगले में ही आत्महत्या कर ली थी. तब से इस बंगले में कोई भी रहता है तो उसकी आकस्मिक मृत्यु हो जाती है. इस बंगले में तब से कोई भी नहीं रहना चाहता है.
2. धुर्वा बाईपास रोड
रांची के धुर्वा में सेक्टर 2 बाईपास रोड को भूताहा माना जाता है. इस जगह में कई लोगों ने शाम ढलने के बाद भूत देखे का दावा किया है. इस जगह में शाम 7 बजे के बाद इंसान छोड़िए परिंदा भी पर नहीं मारता है. शाम ढलने के बाद यह रोड बिलकुल सुनसान और वीरान हो जाता है. वहां रहने वाले स्थानीय निवासियों ने कहा की शाम ढलने के बाद इस जगह से चीखने चिल्लाने की आवाज आने लगती है. लोगों की आवाजाही ना होने के बावजूद भी ऐसे आवाज आते है. यहां के कई लोगों ने रोड पर एक लड़की को बैठे हुए देखा ई और वह अचानक से गायब भी हो जाती है.
3. तमाड़ घटी
रांची-टाटा मार्ग पर यह तमाड़ घटी स्थित है. इस मार्ग से अक्सर गाड़ियां पार होती रहती है. कई गाड़ियों के द्रिवारों ने बताया कि इस जगह से पार होने से उन्हें एक अलग सी उर्जा महसूस होती है. उन्होंने आगे कहा कि कई बार ऐसा लगता है की उनके पीव्हे कोई गाड़ी है, लेकिन जैसे ही वह पीछे देखते है तो पूरा रोड सुनसान और वीरान होता है. कई बार तो ऐसा भी हुआ है की लगता है गाड़ी के सामने कोई अचानक से खड़ा हो गया. इस कारण से कई बार सड़क दुर्घटना भी हो जाती है. इस कारण से लोग इस मार्ग में नहीं रुकते है. बल्कि गाड़ी की स्पीड बढ़ाकर इस जगह से निकल जाते है.
l