न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र में रह रहे 3 पाकिस्तानी बच्चों को दिल्ली भेजा गया. राजधानी ट्रेन से 3 बच्चों को दिल्ली भेजा जा रहा हैं. वहां दिल्ली से फिर उन्हें पाकिस्तान भेजा जाएगा.
बता दें कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देश से पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने का सिलसिला शुरू हो चुका हैं. केंद्र के दिशा-निर्देशों के अनुसार, झारखंड में भी पाकिस्तानी नागरिकों को चिह्नित किया गया है. वहीं राजधानी रांची के डोरंडा के मनीटोला वसी चौक के पास 3 बच्चे भी शामिल है.
डोरंडा के 3 बच्चों की मा रांची की हैं. उस महिला की निकाह पाकिस्तान के नागरिक से हुई है और बच्चों की नागरिकता भी पाकिस्तान की है. जबकि उन बच्चों की मां भारत की नागरिक हैं. बता दें कि शनिवार को पुलिस इन बच्चों के घर गई और सरकार के आदेश से अवगत कराकर कहा था कि पाकिस्तान की नागरिकता के वजह से बच्चों को वापस भेजना होगा. लेकिन बच्चे पाकिस्तान कैसे जाएंगे इसे लेकर कोई स्पष्ट सूचना नहीं दी.
बताते चले कि इसी साल जनवरी में बच्चे अपने नाना- नानी के यहां अपनी मां के साथ रांची आए थे. बच्चो की उम्र 3 से 10 साल के बीच की है.