झारखंडPosted at: अप्रैल 28, 2025 ZOI बार में पुलिस के द्वारा छापेमारी मामले में उत्पाद विभाग भी रेस, तीन सदस्यीय टीम जांच में जुटी
न्यूज़11 भारत
दिल्ली/डेस्क: रांची के ZOI बार में पुलिस के द्वारा छापेमारी मामले में उत्पाद विभाग भी रेस हो गई है. मामले की गंभीरता से जांच किया जाएगा. मामले में उत्पाद विभाग के तीन सदस्यीय टीम जांच में जुट गई है. अधिकारी 24 घंटे के अंदर जांच की रिपोर्ट सहायक उत्पाद आयुक्त अरुण मिश्रा को सौंपेगे. टीम सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच करेगी और बयान लिया जायेगा. मामले में पुलिस ने भी रांची के हिंदपीढ़ी थाना में FIR दर्ज किया है. बार के मैनेजर,ऑपरेशन हेड सह GM ,सहित कई पर नामजद FIR दर्ज हुआ है. बता दें कि शनिवार देर रात जेडी हाई स्ट्रीट मॉल के ZOI बार में पुलिस ने छापेमारी की थी. देर रात 2 बजे तक खुला था बार, शराब परोसेने का आरोप है.