Friday, Oct 18 2024 | Time 13:24 Hrs(IST)
  • हजारीबाग में दारू से उत्पाद विभाग के एक अधिकारी की सालाना 3 करोड़ रुपए से अधिक की अवैध कमाई
  • Breaking: NDA का फॉर्मूला तैयार, देखिए किसे मिली कितनी सीटें
  • कंडेर में सोहराई जतरा आयोजन के लिए 4 नवंबर की तारीख तय, इसके लिए कमेटी का हुआ गठन
  • हजारीबाग में न्यूज पेपर हॉकर से अहले सुबह मोबाइल व पैसे की छिनतई
  • PEC की बैठक के पहले कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की हुई बैठक
  • भाजपा और आजसू की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस थोड़ी देर में होगी शुरू
  • असम के मुख्यमंत्री Himanta Biswa Sarma पहुंचे रांची, NDA की संयुक्त प्रेस वार्ता में होंगे शामिल
  • असम के मुख्यमंत्री Himanta Biswa Sarma पहुंचे रांची, NDA की संयुक्त प्रेस वार्ता में होंगे शामिल
  • रांची से नवीन जायसवाल चुनाव लड़ेंगे चुनाव, यहां देखें BJP के संभावित प्रत्याशियों के नाम
  • Jharkhand Assembly Election: झारखंड में पहले चरण के लिए 43 सीटों पर आज से शुरू होगा नामांकन
झारखंड


ICFAI विश्वविद्यालय का तीसरी दीक्षांत समारोह, 9 गोल्ड और 9 सिल्वर समेत 139 छात्रों को दी गई डिग्री

ICFAI विश्वविद्यालय का तीसरी दीक्षांत समारोह, 9 गोल्ड और 9 सिल्वर समेत 139 छात्रों को दी गई डिग्री
न्यूज11 भारत




रांचीः राजधानी के मोरहाबादी स्थित आर्यभट्ट ऑडिटोरियम में ICFAI विश्वविद्यालय का तीसरी दीक्षांत समारोह का आयोजन का किया गया. समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल रमेश बैस ने की साथ ही वे बतौर मुख्य अतिथि के रुप में समारोह में शामिल हुए. 

 

आपको बता दें, ICFAI विश्वविद्यालय के इस दीक्षांत समारोह में 2022 में स्नातक करने वाले 139 छात्रों को डिग्री दी गई जिसमें 7 पीएचडी भी शामिल है. इसके अलावा 9 गोल्ड मेडल औऱ 9 सिल्वर मेडल विभिन्न कार्यक्रमों के क्रमशः शीर्ष रैंक और दूसरे रैंकर्स को प्रदान किए गए. समारोह में अतिथि सम्मान के रूप में रांची के जस्टिस रोंगन मुखोपाध्याय, सिटिंग जज, झारखंड हाईकोर्ट और प्रभारी न्यायाधीश, नेशनल यूनिवर्सिटी फॉर एजुकेशन एंड रिसर्च इन लॉ मौजूद रहे. 

 

राज्यपाल ने छात्रा संगीता कच्छप को दी बधाई

 

कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधिन में राज्यपाल रमेश बैस ने झारखंड के अधिवासित छात्रों को शुल्क में रियायत देने के लिए विश्वविद्यालय की पहल की सराहना की, ताकि वे स्थानीय स्तर पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सकें और यह भी कि 77 प्रतिशत छात्र इससे लाभांवित हुए. राज्यपाल रमेश बैस ने यूनिवर्सिटी ऑफ ससेक्स, यूके में अध्ययन करने के लिए झारखंड सरकार द्वारा मारंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा ऑवरसीज स्कॉलरशिप प्राप्त करने के लिए विश्वविद्यालय की छात्रा संगीता कच्छप को भी बधाई दी. उन्होंने विश्वविद्यालय को अच्छा काम जारी रखने और झारखंड के सभी निजी विश्वविद्यालयों के लिए एक रोल मॉडल बनने की सलाह दी. 

 


 

कुलपति प्रो राव ने गिनाए विश्वविद्यालय की उपलब्धियां 

 

दीक्षांत समारोह में दर्शकों का स्वागत करते हुए, ICFAI University Jharkhand के कुलपति प्रो ओआरएस राव ने कहा, “कोविड_19 महामारी के बावजूद, हमारे विश्वविद्यालय ने यह सुनिश्चित किया है कि सभी स्नातक छात्रों को हमारे डिजिटल लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम, स्वाध्याय का उपयोग करके बिना किसी रुकावट के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हो. हमें खुशी है कि 100% योग्य स्नातक छात्रों का प्लेसमेंट हो गया. प्रो राव ने कहा कि हमें खुशी है कि हमारे पूर्व छात्रों ने भारत और विदेशों में, यहां तक कि ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, अमेरिका और कनाडा जैसे देशों में भी अपनी पहचान बनाई है. उनमें से कई प्रतिष्ठित संगठनों जैसे एक्सेंचर, एशियन पेंट्स, अमेजॉन, गूगल, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईबीएम, आईटीसी, टीसीएस, विप्रो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आदि में काम कर रहे हैं. कुछ पूर्व छात्र आईआईटी, आईआईएम, जैसे प्रमुख संस्थानों में उच्च अध्ययन के लिए गए हैं. एनआईटी, आईबीएस, केंद्रीय विश्वविद्यालय आदि.” प्रो राव ने कहा कि “हमारे पूर्व छात्रों में से लगभग 11% उद्यमी बन गए और “नौकरी चाहने वालों” के बजाय “नौकरी देने वाले” बन गए और झारखंड के विभिन्न जिलों में स्कूली शिक्षा, कृषि-व्यवसाय (जैसे मशरूम की खेती), इवेंट मैनेजमेंट, होटल, वित्तीय सेवाएं, रियल एस्टेट जैसे क्षेत्रों में अपना व्यवसाय स्थापित किया है.

 

कार्यक्रम में स्नातकके छात्रों को संबोधित करते हुए, विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ टी आर के राव ने उन्हें उद्योग में कुछ समय के लिए काम करने के बाद भी सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने और उद्यमी बनने की इच्छा रखने की सलाह दी. उन्होंने समाज को वापस देने के लिए छात्रों को भी प्रेरित किया. न्यायमूर्ति रोंगोन मुखोपाध्याय ने अपने स्वयं के अनुभव को बताते हुए छात्रों को संबोधित करते हुए उन्हें सलाह दी कि धैर्य, दृढ़ता और जुनून सफलता की कुंजी है.

 

विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर अरविंद कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया.
अधिक खबरें
भाजपा और आजसू की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस थोड़ी देर में होगी शुरू
अक्तूबर 18, 2024 | 18 Oct 2024 | 11:15 AM

थोड़ी देर में रांची के हरमू रोड स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में भाजपा और आजसू की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होगी. यह प्रेस कांफ्रेंस का समय 11:30 बजे से शुरू होगी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा के विधानसभा सह-चुनाव प्रभारी और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, आजसू पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो और अन्य नेता मौजूद रहेंगे. आपको बता दे कि NDA में सीट शेयरिंग का फार्मूला तय हो गया है. आज प्रेस वार्ता में इसकी घोषणा कि जाएगी.

कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति की बैठक आज, पार्टी जल्द जारी करेगी घोषणापत्र
अक्तूबर 18, 2024 | 18 Oct 2024 | 12:09 PM

कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति की बैठक कुछ ही देर में शुरू होगी. कांग्रेस भवन में नेताओं का पहुंचना शुरू हो गया है. विधायक प्रदीप यादव, उमाशंकर अकेला, पूर्व सांसद धीरज साहू, सांसद सुखदेव भगत समेत बड़ी संख्या में टिकट के दावेदार भी पहुंच चुके हैं. कांग्रेस के मेनिफेस्टो कमिटी के कॉर्डिनेटर अमिताभ दुबे को प्रदेश कांग्रेस के घोषणा पत्र समिति ने घोषणा पत्र का प्रारूप सौंपा है, कांग्रेस अपना घोषणा पत्र जल्द पार्टी जारी करेगी . घोषणा पत्र समिति के चेयरमैन बंधु तिर्की ने बयान दिया है कि घोषणा पत्र की समीक्षा सरकार में आने के बाद हम हर 6 महीने में करेंगे. बजट में इसी अनुरूप राशि का उपबंध करेंगे. इसमें लगभग 27 बिंदु है.

भारत निर्वाचन आयोग ने पहले चरण के चुनाव के लिए जारी कर दी अधिसूचना
अक्तूबर 18, 2024 | 18 Oct 2024 | 12:29 PM

झारखंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी गई है. जिसको लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है. पहले चरण में होने वाले चुनाव के अधिसूचना जारी की गई है. जिसमें 58 तमाड़, 63 रांची, 64 हटिया, 65 कांके, 66 मंडार विधानसभा क्षेत्र के लिए अधिसूचना जारी की गई. नोटिफिकेशन की तिथि 18-10-2024 नॉमिनेशन के लिए 25-10-2024 स्क्रुटनिंग के लिए 28-10-2024 नाम वापसी के लिए 30-10-2024 की तिथि तय की गई है. तिथि के अनुसार विधानसभा निर्वाचित क्षेत्र के निर्वाचित पदाधिकारी द्वारा नामांकन, संवीक्षा, नाम वापसी, मतदान और मतगणना कराई जाएगी.

इस बार बड़कागांव में तीनों दिग्गजों के बीच जोरदार मुकाबला होने की पूरी संभावना
अक्तूबर 18, 2024 | 18 Oct 2024 | 12:17 PM

हज़ारीबाग जिला अंतर्गत आने वाले बड़कागाँव विधानसभा मे इस मर्तबा चुनावी घमासान बड़ा दिलचस्प होने के पुरे आसार दिखाई पड़ रहे है, चुकि एक तरफ जहां कांग्रेस नेता जो अब राष्ट्रीय कांग्रेस संगठन मे भी पद प्राप्त कर चुकि है. अम्बा प्रसाद जो वर्तमान विधायक भी है जिनका सीधा मुकाबला वर्तमान विधायक अम्बा प्रसाद, पूर्व विधायक निर्मला देवी जो अम्बा प्रसाद की माँ भी है उनको चुनावी टक्कर दे चुके आजसू के रौशन लाल चौधरी है जो इस बार वे अपने मूल पार्टी आजसू को छोड़कर भाजपा के टिकट से उम्मीदवार हो सकते है.

दहेज के लिए विवाहिता को जलाने का आरोप, महिला की हालत गंभीर, जानें क्या है मामला
अक्तूबर 18, 2024 | 18 Oct 2024 | 11:56 AM

खलारी थाना क्षेत्र के हुटाप मोड़ निवासी जाकिर अंसारी की पत्नी फरजाना खातून (22 वर्ष) शुक्रवार की देर रात आग लगने से बुरी तरह झुलस गयी. महिला को काफी गंभीर हालत में रिम्स में भर्ती कराया गया. विवाहिता ने अपने पति, ससुर, सास और ननद पर जान से मारने की नीयत से जलाने का आरोप लगाया है. मायके वालों ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए हमेशा बेटी को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. जानकारी के अनुसार वह कांके थाना क्षेत्र के नगड़ी निवासी स्वर्गीय मोहम्मद जान की पुत्री है. एक साल पहले उसकी शादी खलारी हुटाप मोड़ निवासी अब्दुल रज्जाक के पुत्र जाकिर अंसारी से हुई थी.