न्यूज़11 भारत
पटना/डेस्क: बिहार के जमुई से बड़ी खबर सामने आई है. मिली जानकारी के अनुसार, एक बाराती वाहन देर रात शादी समारोह मे शामिल होकर वापस जमुई लौट रहा था. ऐसे में वह वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई. इस तकर से कार के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार, जमुई वीर कुंवर सिंह कॉलोनी से अलीगंज प्रखंड निवासी विनोद सिंह की पुत्री के शादी समारोह मे शामिल होकर ये चारों दोस्त अपने कार से देर रात वापस जमुई लौट रहे थे. लौटने के क्रम में ही महना गांव के समीप तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई. जिसमे तीन युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.जबकि एक युवक जिसका नाम रोहित कुमार बताया जा रहा है वो गंभीर रूप से घायल हो गया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वाहन काफी तेज गति में जमुई की ओर जा रही थी. मृतक युवकों की पहचान टाउन थाना क्षेत्र के वीर कुंवर सिंह शीतला कॉलोनी के निवासी स्वर्गीय राजू गुप्ता का छोटा बेटा बऊआ गुप्ता,रिशु सिन्हा पिता दिनेश सिन्हा और तीसरा विक्रम यादव उर्फ छामो पिता सुनील यादव घर टाउन थाना क्षेत्र के कल्याणपुर के रूप में की गई है. वहीं रोहित कुमार को बेहतर इलाज़ के लिए जमुई रेफर कर दिया गया है. इधर इस दुखद घटना की खबर से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है