न्यूज़11 भारत
पटना/डेस्क: बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे कैमूर जिले के मोहनिया प्रखंड के बघीनी श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह के गांव पर आए हुए थे. उनके बेटे के तिलक सामारोह में शामिल होने के लिए. आतंकवादियों द्वारा कायराना हरकत किया गया है. वह उन पर्यटकों पर हमला नहीं बल्कि भारत के आत्मा पर हमला है .कोई भी आतंकवादी बचेगा नहीं चुन चुन कर बदला लिया जाएगा.
तेजस्वी यादव के सीएम फेस पर बोले राजद के अलावा कोई भी उनका गठबंधन तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री का उम्मीदवार मानने को तैयार नहीं है. वहीं एनडीए गठबंधन पर बोले हम लोगों में सीट बंटवारा को लेकर नहीं है कोई कंफ्यूजन सभी घटक दल है एक साथ.
मंगल पांडे ने कहा जिस प्रकार से पहलगाम के घटना को अंजाम दिया गया बहुत दुखद है. भारत के आत्मा को चोट पहुंचाने वाला है. यह हत्या उस तरीके से किया गया जिस तरह किसी देश पर हमला किया जाता है. प्रधानमंत्री जी ने भी कहा है कि भारत का आत्मा पर हमला हुआ है. जिन लोगों ने यह किया है उनको चिन्हित करके वह धरती के किसी कोने में होंगे तो उनको खोज के उनकी कल्पना से भी कड़ा सजा दिया जाएगा .जब प्रधानमंत्री जी ने ऐसी बात कही है तो यह होगा . वह आतंकवादी और इस घटना का साजिश करने वाले नहीं बचेंगे.
महा गठबंधन के सीएम फेस पर बोले वहां झगड़ा बहुत बढ़िया गया है. राजद तेजस्वी यादव जी को नेता मानता है. तेजस्वी यादव 32 साल के उम्र में 52 संपत्ति के मालिक हैं और बेल पर हैं. उन पर आय से अधिक संपत्ति का मामला चल रहा है और कई आरोप उनके परिवार के ऊपर लगे हैं. पूरे परिवार के लोग बेल पर हैं. राजद के गठबंधन की पार्टी तेजस्वी यादव के चेहरे को स्वीकार करने को तैयार नहीं है. प्रतिष्ठा बचाने के लिए तेजस्वी यादव दिल्ली के दरबार में जाकर कांग्रेस के नेताओं के यहां अपनी हाजिरी बना रहे हैं . जनता जानती है. कांग्रेस हो या राजद सभी भ्रष्टाचारियों दल हैं. यह सब बिहार के विकास को बाधित करने वाले लोग हैं.
NDA के सीट बटवारा पर बोले कोई कंफ्यूजन नहीं है पूरा गठबंधन गांव से प्रदेश तक एक साथ चल रहा है. एक साथ कार्यक्रम हो रहा है.सरकार की उपलब्धियां nda के पांचो दल के कार्यकर्ता बता रहे हैं.