न्यूज 11 भारत
बरही/डेस्क: हजारीबाग के बरही थाना क्षेत्र के गया रोड स्थित मधुलिका ट्रेडर्स में कैश काउंटर तोड़कर 4 लाख रुपए की चोरी हो गई. घटना के बाद दुकान संचालक दीपक कुमार केसरी ने बरही थाना में आवेदन देकर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मधुलिका प्लेस के बगल में उनकी छड़ और सीमेंट की दुकान है. मंगलवार दोपहर 12:50 बजे वे खाना खाने निकले थे. स्टाफ को दुकान पर बैठाकर गए थे. करीब 2 बजे लौटे तो देखा कि कैश काउंटर टूटा हुआ है. उसमें रखे 4 लाख रुपए गायब थे.
जिसके बाद दीपक ने तुरंत दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की. फुटेज में 12:55 बजे एक अज्ञात युवक दुकान में घुसता दिखा. वह पल्सर बाइक से आया था. रॉड की मदद से कैश काउंटर तोड़ा और रुपए लेकर भाग गया.
दीपक ने बताया कि घटना का पूरा वीडियो फुटेज मौजूद है. उन्होंने पुलिस से जांच कर कानूनी कार्रवाई की मांग की हैं. दुकान में मौजूद स्टाफ ने बताया कि घटना के समय वह शौच के लिए गया था. पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी आभाष कुमार ने कहा कि मामले की जानकारी मिली है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. चोर को जल्द पकड़ लिया जाएगा.