न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रविवार की रात झारखंड के हजारीबाग जिले में माहौल उस वक्त तनावपूर्ण हो गया जब एक धार्मिक शोभयात्रा के दौरान पथराव और आगजनी की घटना सामने आई. बरकट्ठा थाना क्षेत्र के झुरझुरी गांव में हुई इस घटना ने देखते ही देखते पूरे इलाके में अफरा-तफरी मचा दिया.
जानकारी के मुताबिक, झुरझुरी में चल रहे श्रीश्री 108 श्री शतचंडी महाराज सह हनुमान प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के तहत एक शोभायात्रा निकाली जा रही थी. जैसे ही यह जुलुस गांव की मस्जिद के पास पहुंचा, दो समुदायों के बीच झड़प हो गई. जिसके बाद ये झड़प पत्थरबाजी तक पहुंच गई और पुआल में आग की खबर ने हालात को और बिगड़ दिया. इसके बाद जुलूस में शामिल लोगों ने जीटी रोड के एक हिस्से को जाम कर दिया. लेकिन अब स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में हैं.
दिल्ली-कोलकाता हाईवे पर घंटों रहा जाम
जानकारी के अनुसार हजारीबाग के बरकट्ठा थाना क्षेत्र के झुरझुरी गांव में श्रीश्री 108 श्री शतचंडी महाराज सह हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ की शोभायात्रा के दौरान झुरझुरी मस्जिद के पास पथराव की घटना सामने आई. इसके बाद उग्र भीड़ ने दो घरों में रखे पुआल में आग लगा दी, जिससे माहौल बिगड़ गया. इसकी वजह से दिल्ली-कोलकाता हाईवे (NH2) पर यातायात जाम हो गया.
घटना की सूचना मिलते ही बरही एसडीपीओ अजित कुमार बिमल और एसपी अरविंद कुमार सिंह समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा. एसपी ने बताया कि शोभायात्रा के दौरान अचानक हुए पथराव के बाद भीड़ ने दो घरों में रखे पुआल में आग लगा दी. इलाके में अब अतिरिक्त बल तैनात कर दिया गया और कानून-व्यवस्था रखने के लिए अधिकारी कैंप कर रहे हैं.