बसंत कुमार साहू/न्यूज़11 भारत
सरायकेला/डेस्क: झारखण्ड विधानसभा आम निर्वाचन- 2024 के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 51- सरायकेला विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक श्री सी.एन. लंगफाई ने आज कई मतदान केंद्रों का औचक निरिक्षण किया. इस क्रम में श्री लंगफाई के द्वारा 51- सरायकेला विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदान केंद्र संख्या 335, 336, 344, 345, 346, 347, 351, 352, 363 तथा 364 का निरीक्षण कर मतदान केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था, उपस्थित आवश्यक मूलभूत सुविधाओं, कमरों में उपलब्ध फर्नीचर, मतदान केंद्र पर पेयजल एवं शौचालय आदि व्यवस्था का गहनता से निरिक्षण किया गया. इस दौरान सम्बन्धित बि.एल.ओ. से मतदान केंद्र पर मतदातोओं की संख्या, महिला एवं पुरुष मतदाताओं की संख्या, मतदाता सूचना पत्र का वितरण, मतदान केंद्र पर वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाताओं की संख्या आदि की जानकारी प्राप्त कर भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के आलोक में सभी तैयारियां पूर्ण करने तथा वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाताओं को सभी आवश्यक सुविधाए प्रदान करने के निर्देश दिए. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, सरायकेला श्रीमती यास्मिता सिंह, सम्बन्धित बि.एल.ओ. एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहें.