झारखंड » जमशेदपुरPosted at: जुलाई 12, 2024 चाईबासा टाटा रोड बाईपास के पास सड़क दुर्घटना में मनोहरपुर अंचल के 54 वर्षीय प्रधान लिपिक की मौत
न्यूज़11 भारत
मनोहरपुर/डेस्क: चाईबासा टाटा रोड बाईपास के पास सड़क दुर्घटना में मनोहरपुर अंचल के प्रधान लिपिक 54 वर्षीय दामोदर सिंह कुदादा की मौत हो गई है. घटना के समय रात साढ़े दस बजे दामोदर सिंह कुदादा अपनी स्कूटी से खपरसाईं स्थित किराए के घर से अपने गांव सेरेंग कनकी जा रहे थे. अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वह जख्मी हो कर वह काफी देर वहां पड़ा रह गया. घटना के बाद उसके नाक से खून बह रहा था. सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाना पुलिस की गश्ती वाहन ने उसे उठा कर सदर अस्पताल लाया. चिकित्सकों ने जांच कर उसे मृत्यु घोषित कर दिया. मालूम हो की दामोदर सिंह कुदादा मनोहरपुर अंचल कार्यालय में 2015 से पदस्थापित थे.वह मनोहरपुर अंचल में प्रधान लिपिक में कार्यरत थे. वहीं को लेकर मनोहरपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय के कर्मचारियों ने उनकी आत्मा को शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा।