न्यूज़11 भारत
जमशेदपुर/डेस्क: बहरागोड़ा प्रखंड के पाथरा पंचायत अंतर्गत बेनाशोली जंगल में एक सिंगल हाथी पहुंचा है. वहीं हाथी ने बेनाशोली के पास खेत में लगे धान की फसल को नष्ट कर दिया.उधर क्षेत्र में जंगली हाथी के दस्तक से जंगल से सटे गांव मनुषमुड़िया , बेनाशोली, बेहेडा,शालदोहा, नाकदोहा के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. किसानों ने कहा कि जंगली हाथी के आगमन से ग्रामीण रतजगा करने को मजबूर हो गए हैं.वहीं वन विभाग ने भी ग्रामीणों को करीब नहीं जाने,जंगली रास्ते का उपयोग न करने, जंगल में सूखी लकड़ी तथा मशरूम के संग्रह नहीं करने की सतर्क वार्ता जारी की है.वहीं ग्रामीणों को अलर्ट रहने भी कहा है.कुछ दिनों पहले हाथी कई घरों को तोड़ चुके हैं.हाथी कभी भी गांव पहुंच जाते हैं और भारी नुकसान पहुंचाते हैं. अभी एक हाथी ही विचरण कर रहा हैं.वहीं वन विभाग की ओर से जान माल की नुकसान न हो इसलिए हाथी की गतिविधि पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
यह भी पढ़े: एसडीओ ने स्टोन चिप्स लदे ओवरलोड हाइवा को किया जब्त