न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में कल, 20 नवंबर को 38 विधानसभा सीटों पर मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. निर्वाचन आयोग ने मतदान समाप्त होने के बाद वोटिंग का आंकड़ा जारी किया है. इस चरण में सभी 38 सीटों पर 67.59% मतदान हुआ है. जिससे सबसे अधिक मतदान प्रतिशत महेशपुर में 79.40% रहा. वही, सबसे कम मतदान प्रतिशत बोकारो में 50.52% रहा.
23 नवंबर को आएगा परिणाम
बता दें कि इससे पहले 13 नवंबर को 43 विधानसभा सीटों पर पहले चरण में चुनाव संपन्न हो चुका है. पहले चरण में कुल 683 उम्मीदवारों और दूसरे चरण में कुल 528 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद हो चुकी है. वहीं, अब 23 नवंबर को वोटों की गिनती होगी जिसके बाद झारखंड विधानसभा चुनाव का परिणाम आएगा.
38 सीटों पर कितना हुआ मतदान
बगोदर – 64.99%, बरहेट – 66.13%, बेरमो – 63.58%, बोकारो – 50.52%, बोरियो – 65.72%, चांदनकियारी – 72.13%, देवघर – 65.76%, धनबाद – 52.31%, धनवार – 60.87%, दुमका – 70.39%, डुमरी – 70.70%, गांडेय – 70.83%, गिरिडीह – 67.12%,, गोड्डा – 68.39%, गोमिया – 67.68%, जामा – 71.27%, जामताड़ा – 74.21%, जमुआ – 60.60%, जरमुंडी – 71.22%, झरिया – 55.23%, खिजरी – 69.20%, लिट्टीपाड़ा – 73.50%, मधुपुर – 75.72%, महगामा – 65.11%, महेशपुर – 79.40%, मांडू – 64.41%, नाला – 78.72%, निरसा – 70.25%, पाकुड़ – 75.05%, पोड़ैयाहाट – 68.35%, राजमहल – 65.25%, रामगढ़ – 71.98%, सारठ – 77.94%, शिकारीपाड़ा – 74.31%, सिल्ली – 76.70%, सिंदरी – 70.87%, टुंडी – 71.12%.
युवा और बुजुर्ग ने बढ़-चढ़कर किया मतदान
झारखंड के दूसरे चरण में सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने जमकर वोट डाला. युवा और बुजुर्ग दोनों ही वर्ग के लोग सक्रियता से मतदान में भाग लिया. निर्वाचन आयोग ने अपने सोशल मीडिया पर 106 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला की तस्वीर साझा की है, जो मतदान करने जा रही थीं. आम मतदाताओं के साथ-साथ प्रमुख नेता भी मतदान में शामिल हुए, जिनमें भाजपा के बाबूलाल मरांडी, अमर बाऊरी और आजसू प्रमुख सुदेश महतो शामिल हैं. इन नेताओं ने मतदान के बाद सभी से वोट देने की अपील की. इस चरण में कुल 528 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी है, और 12 जिलों के 38 विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिसमें कुल 1,23,90,667 मतदाता शामिल हैं.