न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए बहुप्रतीक्षित एग्जिट पोल के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. राज्य में मतदान शाम 6 बजे तक समाप्त हो गया है, जिससे सर्वेक्षण के नतीजों से मतदाताओं के रुझान और संभावित नतीजों की शुरुआती झलक मिल सकेगी. राजनीतिक दल और विश्लेषक डेटा का विश्लेषण करने के लिए कमर कस रहे हैं, जो अक्सर चुनाव के बाद की कहानियों और गठबंधन की रणनीतियों को आकार देता है.
क्या कहते हैं EXIT POLL के रुझान (कुल सीटें- 81, बहुमत- 42)
Matrize
BJP+ (NDA) : 42-47 बीजेपी गठबंधन
Congress (INDIA) : 25-30 कांग्रेस गठबंधन
Others: 1-4
Matrize एग्जिट पोल के अनुसार झारखंड में BJP गठबंधन की सरकार बनने की उम्मीद जताई जा रही है. 81 विधानसभा सीटों वाले झारखंड में बीजेपी गठबंधन को 42-47, वहीं कांग्रेस गठबंधन को 25-30 और अन्य को 01-4 सीटें मिलने का अनुमान है.
Chanakya Strategies
BJP+ (NDA) : 45-50 बीजेपी गठबंधन
INC+ (INDIA) : 35-38 कांग्रेस गठबंधन
Others : 03-05
Chanakya Strategies के एग्जिट पोल के अनुसार, BJP गठबंधन को राज्य में 45-50 सीटें मिलने का अनुमान जताया जा रहा है. वहीं, कांग्रेस-जेएमएम गठबंधन को 35-38 सीटें मिलने का अनुमान है.
Peoples Pulse
BJP+ (NDA) : 44-53 बीजेपी गठबंधन
INC+ (INDIA) : 25-37 कांग्रेस गठबंधन
Others : 05-09
Peoples Pulse के अनुसार, NDA को 44-53 सीटें, इंडिया गठबंधन को 25-37 सीटें जबकि अन्य को 5-9 सीटें मिलने का अनुमान है.
Times Now JVC
BJP+ (NDA) : 40-44 बीजेपी गठबंधन
INC+ (INDIA) : 30-40 कांग्रेस गठबंधन
Others : 1-1
Poll of Polls
BJP+ (NDA) : 43-49 बीजेपी गठबंधन
INC+ (INDIA) : 39-44 कांग्रेस गठबंधन
Others : 03-11
AXIS MY INDIA
BJP+(NDA): 25 बीजेपी गठबंधन
Congress+(INDIA) : 53 कांग्रेस गठबंधन
Others: 03
नोट: AXIS MY INDIA के विश्वसनीयता पर हमेशा से सवाल उठते रहे है. क्योंकि हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी AXIS MY INDIA ने कांग्रेस की जीत दिखाई थी. लेकिन इसका उल्टा हुआ, हरियाणा चुनाव भाजपा ने जीता था. इसके अलावा लोकसभा चुनाव 2024 में भी इन्होने NDA के 400 सीट दिखाए थे. लेकिन यह आंकड़ा भी गलत निकला था.
DAINIK BHASKAR
BJP+ (NDA) : 37-40 बीजेपी गठबंधन
INC+ (INDIA) : 36-39 कांग्रेस गठबंधन
Others : 0-2
झारखंड में कांटे की टक्कर
झारखंड में इस बार कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. महाराष्ट्र और झारखंड में मतदाता अपनी अगली सरकार का चयन करने के लिए मतदान कर रहे हैं. झारखंड में आज दूसरे चरण का मतदान (38 सीटों पर) हो रहा है. एग्जिट पोल कब जारी होंगे और उनका असर क्या होगा, यह सवाल उठ रहे हैं.
सौ प्रतिशत सही नहीं होते एग्जिट पोल के परिणाम
हालांकि, एग्जिट पोल के परिणाम कभी भी सौ प्रतिशत सही नहीं होते हैं. इन परिणामों से मतदाताओं और उम्मीदवारों पर अप्रत्याशित प्रभाव पड़ सकता है, जिससे चुनाव के परिणामों पर गलत असर हो सकता है. एग्जिट पोल कई बार विपरीत परिणाम भी दिखाते हैं, इसलिए जनता और उम्मीदवारों को इन पर ज्यादा विश्वास नहीं करना चाहिए.
खोई सत्ता वापस पाने की कोशिश में BJP
झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष से लेकर बूथ तक के कार्यकर्ताओं ने जी तोड़ मेहनत की है. झारखंड बीजेपी के चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा पिछले 3-4 महीने से झारखंड में डेरा डाले हुए हैं और ताबड़तोड़ सभाएं कर रहे हैं. वहीं, चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान भी चुनावी मैदान में उतर कर कार्यकर्ताओं के बीच जाते रहे हैं. बात करे केंद्रीय नेताओं कि तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा से लेकर राजनाथ सिंह और योगी आदित्यनाथ भी चुनाव कैंपेन में काफी ऐक्टिव दिखे. बीजेपी के 40 स्टार प्रचारक दिन रात मेहनत करते दिखें. Exit Poll के नतीजे बता रहे हैं कि झारखंड में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में सरकार बनने के आसार हैं.
सत्ता में वापसी की कोशिश में हेमंत सोरेन
झारखंड में अब तक हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाला गठबंधन सत्ता में वापसी की कोशिश कर रहा है, और इसमें कांग्रेस का प्रदर्शन अहम होगा. कांग्रेस, जो राज्य में 30 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, का चुनावी प्रचार सहयोगी दल झामुमो के मुकाबले कमजोर नजर आया है. अगर कांग्रेस का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा, तो दोनों राज्यों के सहयोगी दल इसके लिए उसे जिम्मेदार ठहरा सकते हैं. हालांकि, अगर कांग्रेस ने अच्छे परिणाम दिए तो यह हरियाणा के बाद खोए हुए नेतृत्व को पुनः स्थापित करने का एक अवसर हो सकता है.