अनंत/न्यूज़11भारत
बोकारो/डेस्क: पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की याद में गोमिया में एक कैंडल मार्च निकाला गया. DMFT मद से संचालित फ्री कंप्यूटर स्किल सेंटर, सवांग के विद्यार्थियों ने हाथों में कैंडल लेकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और उनकी शहादत को नमन किया.
सवांग वन बी से गोमिया चौक तक निकले इस मार्च का नेतृत्व सचिन कुमार जायसवाल ने किया. इस दौरान विद्यार्थियों ने "भारत माता की जय" और "शहीदों अमर रहें" के नारों के साथ देशभक्ति का माहौल बनाया. उन्होंने संकल्प लिया कि शहीदों की कुर्बानी व्यर्थ नहीं जाने दी जाएगी.
मार्च में शामिल प्रमुख विद्यार्थियों में करण कुमार, श्रुति कुमारी, रिया, राहुल, भीम यादव, काजल, शक्ति, और रोहित शामिल थे। सभी ने अपने कैंडल जलाकर पुलवामा के वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने भी विद्यार्थियों के इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजनों से देशभक्ति की भावना को और मजबूती मिलती है.
ये भी पढ़े: दिल्ली में नए मुख्यमंत्री के शपथग्रहण को लेकर आया नया अपडेट, जानें कब होगा शपथग्रहण समारोह!