झारखंडPosted at: अक्तूबर 30, 2024 डीएवी स्कूल सिमडेगा में दीपावली पर बच्चों के द्वारा हुआ रंगारंग कार्यक्रम
अशिस शास्त्री/न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: डीएवी स्कूल सिमडेगा में दीपों का त्योहार दीपावली के अवसर पर बच्चों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. सुबह प्रार्थना सभा में गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. तत्पश्चात् बच्चों ने एक से बढ़कर एक मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किये जो वहां मौजूद दर्शकों को थिरकने के लिए मजबूर कर दिया. इस शुभ अवसर पर बच्चों द्वारा रंगोली का भी प्रदर्शन किया गया और दीपावली का संदेश प्रत्येक जन को दिया गया. प्राचार्य सुजय कुमार मिश्रा ने उपस्थित सभी बच्चों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए बच्चों को उनके अच्छे कार्यक्रम के लिए ढेरों बधाई दीं. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरा विद्यालय परिवार का योगदान सराहनीय रहा.