गौरव पाल/न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के खंडामौदा गांव में स्थित उत्कल सम्मिलनी तारापद षडंगी पाठागार प्रांगण में दो पूर्व शिक्षकों का शोक सभा आयोजन किया गया. जिसमें खंडामौदा हाई स्कूल के पूर्व प्रधानाध्यापक आर्तभंजन प्रधान तथा पूर्व शिक्षक काशीनाथ बेरा के शोक सभा पालन किया गया. उक्त शोकसभा इंद्रजीत दास के अध्यक्षता में आयोजित हुई. सर्वप्रथम उपस्थित लोगों के द्वारा दोनों पूर्व शिक्षकों के फोटो चित्र पर माल्यार्पण कर तथा पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया. तत्पश्चाप दोनों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण किया गया.
इस मौके पर उपस्थित पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ दिनेश कुमार षाड़ंगी ने आर्त भंजन प्रधान तथा काशीनाथ बेरा के कार्यकलाप तथा जीवनी के बारे में विस्तृत रूप से वर्णन किया. मनोरंजन गिरी तथा रतीकांत सीट ने दोनों की जीवनी पर प्रकाश डाला. इस मौके पर हरिपद पाल, श्याम सुंदर बारीक, असित महापात्र,सुखेंदु बेरा, आकूल चंद्र बाग, रामचंद्र बेज, बनमली बेरा, लक्ष्मीकांत बेरा, लक्ष्मण चंद्र गिरी, तपन कुमार आचार्य, विश्वजीत मुंडा, धर्मचांद, मुंडा विजय बेरा, सुजीत कुमार बेरा, दीपक कर्मकार, सुधांशु महापात्र, जवाहरलाल परीड़ा आदि उपस्थित थे.