झारखंडPosted at: फरवरी 12, 2025 राजधानी रांची के डोरंडा थाना में हुई एक सिपाही की मौत, 6 महीने से था बीमार
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची के डोरंडा थाना में एक सिपाही की मौत हो गई है. वह 6 महीने से बीमार चल रहा था. उस सिपाही का नाम गजेन्द्र मोहन यादव है. वह झारखंड के गोड्डा जिले का रहने वाला है. वह मेडिकल लीव में था. इस दौरान उसकी मौत हो गई. जवान की मौत की जानकारी मिलने पर वरीय अधिकारियों और थाना प्रभारी ने सूचना दी. इसके बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स अस्पताल भेज दिया गया. पोस्टमार्टम हो जाने के बाद उसके शव को परिजनों को सौंप दिया गया.