झारखंडPosted at: अप्रैल 11, 2025 रांची के अनगड़ा इलाके से तालाब से मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची के अनगड़ा इलाके से तालाब से शव मिला हैं. शव के मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई हैं. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया. और शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा जा रहा है. मृतक की पहचान रिजवान अंसारी के रूप में हुई हैं. शव के सर में चोट के निशान पाए गए हैं. यह हत्या है या हादसा सहित कई बिंदु पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं.
बता दें कि मामला अनगड़ा थाना क्षेत्र का हैं. शव मिलने से इलाके में मचा हड़कंप हुआ हैं. मृतक के परिजनों से हत्या की आशंका जताई गई हैं. बताया जा रहा है कि मृतक दो दिनों से लापता था . वहीं आज सुबह उसका शव तालाब से बरामद हुआ हैं. वहीं मौके पर FSL की टीम भी जांच के लिए पहुंची हैं.