झारखंडPosted at: अप्रैल 18, 2025 हटाये जाएंगे रिम्स में कार्यरत 200 होमगार्ड, प्राइवेट सिक्यूरिटी गार्ड की होगी तैनाती
फैसले के बाद होमगार्ड जवानों में भारी नाराजगी
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रिम्स में स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी की अध्यक्षता में हुई शासी निकाय की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि रिम्स में कार्यरत 400 होमगार्ड जवानों की संख्या घटाकर आधी कर दी जाएगी. इनकी जगह अब प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड्स तैनात किए जाएंगे. इस फैसले के बाद होमगार्ड जवानों में भारी नाराजगी है. उन्होंने इसे गलत बताते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है. होमगार्डों का कहना है कि वे पूरी तरह से सक्षम हैं और सभी शारीरिक मापदंडों को पार कर बहाल हुए हैं. उन्होंने मंत्री से यह फैसला वापस लेने की मांग की है. होमगार्ड जवानों ने यहां तक कह दिया कि स्वास्थ्य मंत्री की सुरक्षा में तैनात गार्ड्स के साथ उनकी दौड़ कराई जाए. अगर वे हार जाएं तो वे खुद रिम्स की ड्यूटी छोड़ देंगे.