झारखंडPosted at: अक्तूबर 09, 2024 दुर्गा पूजा को लेकर SDPO के नेतृत्व में निकाला गया फ्लैग मार्च
रवि राजा/न्यूज11 भारत
जमुआ/डेस्क: दुर्गा पूजा के मद्देनजर गिरिडीह पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चौकस है. पुलिस के आलाधिकारियों द्वारा संवेदनशील इलाकों पर विशेष नजर रखी जा रही है. बुधवार को खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद की अगुवाई में जमुआ में पुलिस द्वारा दुर्गापूजा को सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया. इस दौरान लोगों से शातिपूर्ण माहौल में पर्व को मनाने की अपील की गई. फ्लैग मार्च हीरोडीह से शुरू हुआ और जमुआ चौक मिर्जागंज खरगडीहा तक गया. इस दौरान जमुआ के विभिन्न चौक-चौराहों से होकर पुलिस अधिकारी गुजरे. असामाजिक तत्वों एवं उपद्रवियों को सबक सिखाने की नीयत से निकाले गए फ्लैग मार्च में पुलिस व प्रशासन के अधिकारी तथा सशस्त्र जवान सड़क पर कतारबद्ध होकर चल रहे थे. फ्लैग मार्च में एसडीपीओ के अलावे जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार, हीरोडीह थाना प्रभारी धर्मेन्द्र अग्रवाल समेत दर्जनों पुलिस कर्मी सामिल थें.