Saturday, Apr 19 2025 | Time 05:22 Hrs(IST)
झारखंड


खूंटी में युवती के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या, फिर शव को जलाने की भी कोशिश; नग्न अवस्था में शव बरामद

खूंटी में युवती के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या, फिर शव को जलाने की भी कोशिश; नग्न अवस्था में शव बरामद

न्यूज 11 भारत


रांची/डेस्क: खूंटी में युवती के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या करने का मामला सामने आया हैं. बता दें कि 8 अप्रैल को  खूंटी  के कुल्डा जंगल से मिला अज्ञात युवती का अधजला शव की शिनाख्त नही हुआ कि कर्रा इलाके में एक और महिला के साथ दुष्कर्म कर हत्या का मामला प्रकाश में आया. राजधानी से सटे खूंटी के कर्रा इलाके में अज्ञात युवती के साथ दुष्कर्म कर उसकी बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद शव जलाने का प्रयास किया गया.

 

कर्रा थाना क्षेत्र के लोधमा पंचयात के मुरहू पार टांड़ की यह घटना है. घटना की सूचना पर एसपी अमन कुमार, डीएसपी क्रिस्टोफर केरकेट्टा मौके पर पहुंचे. साथ ही डॉग स्क्वायड की टीम और एसएफएल की टीम मौके पर पहुंच पूरे मामले की जांच में जुट गई है. वहीं, कर्रा पुलिस की टीम युवती की पहचान करने में जुटी है.

 

मिली जानकारी के अनुसार, मुरहू पार टांड़ खेत में बने कुंबा में नग्न अवस्था और चेहरा जला हुआ एक अज्ञात युवती के शव की सूचना कर्रा थाना की पुलिस को मिली. जिस खेत के कुंबे से महिला का शव बरामद किया गया वह एक किसान का है. मुरहू निवासी किसान निमय महतो जब खेत पहुंचा तो उन्हें उसके कुंबे में जला हुआ महक आने के बाद अंदर देखा तो एक महिला का लाश पड़ा हुआ है. वहां से भागकर गांव वालों को इसकी जानकारी दी और सूचना पर तत्काल कर्रा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची.

 

मौके पर पहुंची पुलिस कर्रा पुलिस ने बताया कि घटनास्थल देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि हत्यारों ने कुंबा में ले जाकर युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और फिर बेरहमी से गला रेत कर युवती की हत्या कर दी इसके बाद सबूत मिटाने के लिए युवती का चेहरा जला दिया गया होगा. प्रारंभिक जांच एवं जांच के रहे अधिकारियों के अनुसार महिला के चेहरे के अलावा महिला के प्राइवेट पार्ट को भी जलाया गया. मृत महिला के शरीर पर एक भी कपड़ा नही था. मौके पर पहुंचे एसपी अमन कुमार ने बताया कि हत्याकांड मामले को लेकर डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई है. जल्द ही हत्याकांड की का खुलासा किया जाएगा. 

 


 

 




बता दें कि 8 अप्रैल को तोरपा के कुल्डा जंगल से पुलिस एक अज्ञात महिला का जला हुआ शव बरामद किया था. अम्मा पंचायत मुखिया मंजीत तोपनो की सूचना पर तोरपा पुलिस कुल्डा जंगल पहुंची थी और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. तोरपा के कुल्डा जंगल मे मिले महिला के शव की शिनाख्त तोरपा पुलिस नही कर पाई है. इस मामले पर तोरपा पुलिस अनुसंधान कर रही है.

अधिक खबरें
अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष शमशेर आलम ने स्पीकर को लिखा पत्र, विधायक सीपी सिंह पर कार्रवाई की मांग
अप्रैल 18, 2025 | 18 Apr 2025 | 9:04 AM

अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष शमशेर आलम ने विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र के जरिए रांची से बीजेपी विधायक सीपी सिंह की शिकायत दर्ज कराई है. हाल के दिनों में सीपी सिंह द्वारा मुस्लिम समुदाय को लेकर दिए गए बयान पर शमशेर आलम ने स्पीकर से शिकायत कर सीपी सिंह पर करवाई की मांग की गई है.

19 अप्रैल को राज्य के सभी जिला केन्द्रों पर विहिप का आक्रोश प्रदर्शन, बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग को लेकर दिया जाएगा ज्ञापन
अप्रैल 18, 2025 | 18 Apr 2025 | 8:17 PM

विश्व हिंदू परिषद के झारखंड प्रांत अध्यक्ष चंद्रकांत रायपत एवं प्रांत मंत्री मिथिलेश्वर मिश्र ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से वक़्फ़ अधिनियम के बहाने से पश्चिम बंगाल में हिंदू लक्षित हिंसा और दंगों द्वारा हिंदुओं का उत्पीड़न बड़े स्तर पर चल रहा है. हजारों की संख्या में पीड़ित हिंदू परिवार अपने ही राज्य में निर्वासित होने पर विवश हुए हैं.

हटाये जाएंगे रिम्स में कार्यरत 200 होमगार्ड, प्राइवेट सिक्यूरिटी गार्ड की होगी तैनाती
अप्रैल 18, 2025 | 18 Apr 2025 | 7:25 PM

रिम्स में स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी की अध्यक्षता में हुई शासी निकाय की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि रिम्स में कार्यरत 400 होमगार्ड जवानों की संख्या घटाकर आधी कर दी जाएगी. इनकी जगह अब प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड्स तैनात किए जाएंगे. इस फैसले के बाद होमगार्ड जवानों में भारी नाराजगी है. उन्होंने इसे गलत बताते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है. होमगार्डों का कहना है कि वे पूरी तरह से सक्षम हैं और सभी शारीरिक मापदंडों को पार कर बहाल हुए हैं. उन्होंने मंत्री से यह फैसला वापस लेने की मांग की है. होमगार्ड जवानों ने यहां तक कह दिया कि स्वास्थ्य मंत्री की सुरक्षा में तैनात गार्ड्स के साथ उनकी दौड़ कराई जाए. अगर वे हार जाएं तो वे खुद रिम्स की ड्यूटी छोड़ देंगे.

गोड्डा में सरकारी सभा भवन का छत गिरने से एक बच्चे की मौत, तीन घायल
अप्रैल 18, 2025 | 18 Apr 2025 | 6:52 PM

गोड्डा में एक दर्दनाक हादसा हुआ है.गोड्डा प्रखंड के रमला गांव में सरकारी सभा भवन की छत गिरने से क बच्चे की दर्दनाक मौत और तीन बच्चे घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि बच्चे सरकारी सभा भवन की छत के नीचे खेल रहे थे. इसी दौरान भवन का छत गिर गया और बच्चे इसकी चपेट में आ गए. घायल बच्चों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, गंभीर रूप से घायल एक बच्चे को भागलपुर रेफर कर दिया गया.

स्पेन में औद्योगिक और ऊर्जा निवेश संबंधों को मजबूत करने के लिए CM हेमंत सोरेन करेंगे प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व
अप्रैल 18, 2025 | 18 Apr 2025 | 6:27 PM

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन झारखंड और स्पेनिश उद्यमों के बीच औद्योगिक और ऊर्जा के क्षेत्र को मजबूत करने के रणनीतिक प्रयास में 19 अप्रैल से 27 अप्रैल, 2025 तक स्पेन में एक वरिष्ठ सरकारी और उद्योग प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे. इस प्रतिनिधि मंडल में कल्पना मुर्मू सोरेन, मुख्य सचिव अलका तिवारी, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, सचिव उद्योग विभाग झारखंड अरवा राजकमल, निदेशक उद्योग सुशांत गौरव, मुख्यमंत्री के निजी सलाहकार अजय कुमार सिंह के साथ अन्य विशिष्ट लोग शामिल होंगे.यह आधिकारिक यात्रा इस्पात और धातु, ऊर्जा (पारंपरिक और नवीकरणीय), उन्नत विनिर्माण और बुनियादी ढाँचे के विकास सहित अपने सबसे गतिशील क्षेत्रों में उच्च गुणवत्ता वाले प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को आकर्षित करने की राज्य की व्यापक रणनीति का हिस्सा रहेगी.