न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: खूंटी में युवती के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या करने का मामला सामने आया हैं. बता दें कि 8 अप्रैल को खूंटी के कुल्डा जंगल से मिला अज्ञात युवती का अधजला शव की शिनाख्त नही हुआ कि कर्रा इलाके में एक और महिला के साथ दुष्कर्म कर हत्या का मामला प्रकाश में आया. राजधानी से सटे खूंटी के कर्रा इलाके में अज्ञात युवती के साथ दुष्कर्म कर उसकी बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद शव जलाने का प्रयास किया गया.
कर्रा थाना क्षेत्र के लोधमा पंचयात के मुरहू पार टांड़ की यह घटना है. घटना की सूचना पर एसपी अमन कुमार, डीएसपी क्रिस्टोफर केरकेट्टा मौके पर पहुंचे. साथ ही डॉग स्क्वायड की टीम और एसएफएल की टीम मौके पर पहुंच पूरे मामले की जांच में जुट गई है. वहीं, कर्रा पुलिस की टीम युवती की पहचान करने में जुटी है.
मिली जानकारी के अनुसार, मुरहू पार टांड़ खेत में बने कुंबा में नग्न अवस्था और चेहरा जला हुआ एक अज्ञात युवती के शव की सूचना कर्रा थाना की पुलिस को मिली. जिस खेत के कुंबे से महिला का शव बरामद किया गया वह एक किसान का है. मुरहू निवासी किसान निमय महतो जब खेत पहुंचा तो उन्हें उसके कुंबे में जला हुआ महक आने के बाद अंदर देखा तो एक महिला का लाश पड़ा हुआ है. वहां से भागकर गांव वालों को इसकी जानकारी दी और सूचना पर तत्काल कर्रा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची.
मौके पर पहुंची पुलिस कर्रा पुलिस ने बताया कि घटनास्थल देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि हत्यारों ने कुंबा में ले जाकर युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और फिर बेरहमी से गला रेत कर युवती की हत्या कर दी इसके बाद सबूत मिटाने के लिए युवती का चेहरा जला दिया गया होगा. प्रारंभिक जांच एवं जांच के रहे अधिकारियों के अनुसार महिला के चेहरे के अलावा महिला के प्राइवेट पार्ट को भी जलाया गया. मृत महिला के शरीर पर एक भी कपड़ा नही था. मौके पर पहुंचे एसपी अमन कुमार ने बताया कि हत्याकांड मामले को लेकर डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई है. जल्द ही हत्याकांड की का खुलासा किया जाएगा.
बता दें कि 8 अप्रैल को तोरपा के कुल्डा जंगल से पुलिस एक अज्ञात महिला का जला हुआ शव बरामद किया था. अम्मा पंचायत मुखिया मंजीत तोपनो की सूचना पर तोरपा पुलिस कुल्डा जंगल पहुंची थी और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. तोरपा के कुल्डा जंगल मे मिले महिला के शव की शिनाख्त तोरपा पुलिस नही कर पाई है. इस मामले पर तोरपा पुलिस अनुसंधान कर रही है.