शयामानंद सिंह/न्यूज़11 भारत
पटना/डेस्क: पीरपैंती के इसीपुर थाना क्षेत्र के बाराहाट बाजार के जय माता दी श्रृंगार स्टोर संजीव गुप्ता का दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग से लाखों का नुकसान हो गया. आग का विकराल रूप देख लोगों ने इसकी सूचना इसीपुर थानाध्यक्ष चंदन कुमार और सीओ मनोहर कुमार को दी.
सूचना मिलते ही सीओ,थानाध्यक्ष , एसआई विकास कुमार,ब्रजेश सिंह, दलबल के साथ पहुंचे बाबूपुर नियाज़ का दो पानी टैंकर के साथ दो छोटी दमकल मंगवाया. लेकिन आग बेकाबू होने लगा थानाध्यक्ष ने इसकी सूचना कहलगांव,बड़ी दमकल और ललमटिया बड़ी दमकल को दी. करीब एक घंटा के अंदर चार बड़ी दमकल घटना स्थल पर पहुंची कुल सात छोटी बड़ी दमकल करीब तीन घंटा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग बुझाने में एक गंभीर,दो आंशिक जख्मी आग बुझाने के क्रम में पानी की तेज प्रेशर से बाराहाट निवासी मो साहब का आंख में गंभीर चोट आ गई. जिसे अंचलाधिकारी ने अपनी वाहन से रेफरल अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सक ने गंभीर स्थिति को देखते हुए मायागंज रेफर कर दिया।करीब 60 लाख का नुकसान बताया गया.