न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: शिव मंदिर के एक वर्ष पूरे होने के अवसर पर मंगलवार को कलश यात्रा और यज्ञ अनुष्ठान का आयोजन किया जाएगा. इस आयोजन की तैयारी के लिए मंदिर समिति के सदस्यों की एक बैठक सोमवार संध्या 7 बजे चकमें मंदिर परिसर में हुई. बैठक में आयोजन के विधि-व्यवस्था और समिति के सदस्यों की जिम्मेदारियों पर चर्चा की गई. सांसद प्रतिनिधि तपेश्वर मिश्रा ने बताया कि यह आयोजन महादेव के मंदिर के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में किया जा रहा है. मौके पर तपेश्वर मिश्रा, संतोष यादव, राजेश यादव, विवेक साहू, प्रकाश साहू, दीपक कुमार यादव, प्रदीप यादव, हरिओम यादव, उमेश यादव, बजरंग साहू, बबलू कुमार यादव, तेजू यादव, अजय साहू, ननकू महतो, दिवाकर कुमार, प्रफुल्ल मुंडा सहित अन्य उपस्थित थे.